हीटवेव ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जैसलमेर से लगी भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आग बरस रही है। टेम्प्रेचर 48 डिग्री के आसपास है।
सरहद पर अंगारे बरस रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में भी बीएसफ के जवान बुलंद हौसलों के साथ सीमा की रक्षा कर रहे हैं।
इतनी गर्मी के बाद भी सरहद पर तैनात बीएसएफ के महिला और पुरुष जवान दिन—रात ड्यूटी कर रहे हैं।
बीएसफ जवान सर पर टोपी, आंखों पर चश्मे, पानी की बोतल के साथ चेहरे पर पटका लगाए सूरज की तपिश से खुद को बचा रहे हैं।
गर्मी इतनी असहनीय है कि पेट्रोलिंग के समय ऊंटों के पैर भी जलने लगे हैं। जवानों के पैर में छाले अलग।
बीएसएफ जवानों को गर्मी से बचाव के लिए पानी, नींबू और प्याज हमेशा अपने साथ रखने के निर्देश हैं।
जवानों को गर्मी से राहत के लिए बैरकों में डक्ट कूलिंग सिस्टम लगाए गए हैं। सीमा चौकियों पर एसी कोड रूम भी बने हैं।
इन 5 स्वदेशी वैपेंस पर है देश की सीमा के सर्विलेंस की जिम्मेदारी
भारत के इस गोल्डेन ब्वाय पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को भी है नाज
NISAR: दुनिया को तबाही से बचाएगा NASA-ISRO का ये शानदार ज्वाइंट वेंचर
ये हैं भारत के अजेय योद्ध, दुश्मनों पर बरसाते हैं आग