Pride of India

Heatwave: अंगारों के बीच सरहद पर BSF जवान, हौसले इतने बुलंंद कि...

Image credits: Social Media

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर टेम्प्रेचर 48 डिग्री के आसपास

हीटवेव ने आम लोगों को झकझोर कर र​ख दिया है। जैसलमेर से लगी भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आग बरस रही है। टेम्प्रेचर 48 डिग्री के आसपास है।

Image credits: Social Media

बसर रहे अंगारों के बीच बुलंद हौसलों से सीमा की रक्षा

सरहद पर अंगारे बरस रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में भी बीएसफ के जवान बुलंद हौसलों के साथ सीमा की रक्षा कर रहे हैं। 

Image credits: Social Media

गर्मी भी नहीं डिगा पा रही हौसले

इतनी गर्मी के बाद भी सरहद पर तैनात बीएसएफ के महिला और पुरुष जवान दिन—रात ड्यूटी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

सूरज के कहर से खुद को ऐसे बचा रहे

बीएसफ जवान सर पर टोपी, आंखों पर चश्मे, पानी की बोतल के साथ चेहरे पर पटका लगाए सूरज की ​तपिश से खुद को बचा रहे हैं।

Image credits: Social Media

पेट्रोलिंग के समय ऊंटों के पैर भी लगे जलने

गर्मी इतनी असहनीय है कि पेट्रोलिंग के समय ऊंटों के पैर भी जलने लगे हैं। जवानों के पैर में छाले अलग।

Image credits: Social Media

गर्मी से बचाव को ये हिदायत

बीएसएफ जवानों को गर्मी से बचाव के लिए पानी, नींबू और प्याज हमेशा अपने साथ रखने के निर्देश हैं। 

Image credits: Social Media

सीमा चौकियों पर बने एसी कोड रूम, बैरकों में डक्ट कूलिंग सिस्टम

जवानों को गर्मी से राहत के लिए बैरकों में डक्ट कूलिंग सिस्टम लगाए गए हैं। सीमा चौकियों पर एसी कोड रूम भी बने हैं। 

Image credits: Social Media

इन 5 स्वदेशी वैपेंस पर है देश की सीमा के सर्विलेंस की जिम्मेदारी

विश्व में कितने हैं परमाणु संपन्न देश-भारत-पाकिस्तान की क्या है स्थित?

भारत के इस गोल्डेन ब्वाय पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को भी है नाज

NISAR: दुनिया को तबाही से बचाएगा NASA-ISRO का ये शानदार ज्वाइंट वेंचर