Pride of India
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप AI मॉडल GPT-4o के सफल लॉन्च का श्रेय भारतीय प्रतिभा प्रफुल्ल धारीवाल को दिया है। आखिर कौन है ये प्रफुल्ल धारीवाल?
ऑल्टमैन ने X पर घोषणा की कि प्रफुल्ल धारीवाल के बिना ChatGPT 4o संभव नहीं हो पता। गोल्ड ब्वाय कहे जाने वाले प्रफुल्ल धारीवाल की चौतरफा वाहवाही हो रही है।
प्रफुल्ल मूलत: पूणे के रहने वाले हैं। उनको एजूकेशनल और साइंटिफिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। 2009 में उन्होंने भारत सरकार से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति जीती थी।
2009 में ही उन्होंने चीन में आयोजित इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी, 2012 में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स और 2013 में इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता।
धारीवाल का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। इसमें 12वीं की परीक्षा के दौरान फिजिक्स-कैमेस्ट्री-मैथ (PCM) समूह में 300 में से 295 का प्रभावशाली स्कोर शामिल है।
इंट्रेंस एग्जाम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र Technical Common Entrance Exam (MT-CET) में 190 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) में 360 में से 330 का स्कोर किया।
एकेडिमक स्किल के धारीवाल को महाराष्ट्र स्टेट माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 2013 में वार्षिक अबासाहेब नरवाने स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
धारीवाल ने प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में कंप्यूटर साइंस (मैथ) में ग्रेजुएट की पढ़ाई की, जहां उन्होंने 2017 में 5.0/5.0 के GPA के साथ ग्रेजुएट किया।
OpenAI के साथ उनकी यात्रा मई 2016 में एक शोध प्रशिक्षु के रूप में शुरू हुई। इन वर्षों में वे एक शोध वैज्ञानिक बनने के लिए रैंक के माध्यम से आगे बढ़े हैं।
वह GPT-3, DALL-E 2, ज्यूकबॉक्स और ग्लो के सह-निर्माताओं में से एक हैं। OpenAI को जॉइन करने से पहले धारीवाल कुछ वक्त के लिए Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्न भी रह चुके हैं।
प्रफुल्ल D.E. Shaw Group में क्वांटिटेट एनालिस्ट इंटर्न, सेंटर ऑफ ब्रेन, माइंड एंड मशीन और कंप्यूटर विजन ग्रुप, MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर रह चुके हैं।