Pride of India

भारत के इस गोल्डेन ब्वाय पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को भी है नाज

Image credits: twitter

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने क्यो की धारीवाल की तारीफ

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप AI मॉडल GPT-4o के सफल लॉन्च का श्रेय भारतीय प्रतिभा प्रफुल्ल धारीवाल को दिया है। आखिर कौन है ये प्रफुल्ल धारीवाल?

Image credits: twitter

ऑल्टमैन ने कहा प्रफुल्ल के बिना ChatGPT 4o संभव नहीं हो पाता

ऑल्टमैन ने X  पर घोषणा की कि प्रफुल्ल धारीवाल के बिना ChatGPT 4o संभव नहीं हो पता। गोल्ड ब्वाय कहे जाने वाले प्रफुल्ल धारीवाल की चौतरफा वाहवाही हो रही है।

 

Image credits: twitter

पूणे के रहने वाले हैं प्रफुल्ल्

प्रफुल्ल मूलत: पूणे के रहने वाले हैं। उनको एजूकेशनल और साइंटिफिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। 2009 में उन्होंने भारत सरकार से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति जीती थी।

 

Image credits: twitter

इंटरनेशनल मैथ, फिजिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी में जीत चुके हैं गोल्ड

2009 में ही उन्होंने चीन में आयोजित इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी, 2012 में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स और 2013 में  इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता।
 

Image credits: twitter

12वीं क्लास में बनाया था रिकार्ड

धारीवाल का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। इसमें 12वीं की परीक्षा के दौरान फिजिक्स-कैमेस्ट्री-मैथ (PCM) समूह में 300 में से 295 का प्रभावशाली स्कोर शामिल है।

 

Image credits: twitter

इंट्रेस एग्जाम में भी बनाया था रिकार्ड

इंट्रेंस एग्जाम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  महाराष्ट्र Technical Common Entrance Exam (MT-CET) में 190 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) में 360 में से 330 का स्कोर किया।

Image credits: twitter

महारार्ष्ट स्टेट से मिल चुका है एवार्ड

एकेडिमक स्किल के धारीवाल को महाराष्ट्र स्टेट माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 2013 में वार्षिक अबासाहेब नरवाने स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Image credits: twitter

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से है ग्रेजुएट

धारीवाल ने प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में कंप्यूटर साइंस (मैथ) में ग्रेजुएट की पढ़ाई की, जहां उन्होंने 2017 में 5.0/5.0 के GPA के साथ ग्रेजुएट किया।

 

Image credits: twitter

2016 से OpenAI के साथ जुड़े हैं धारीवाल

OpenAI के साथ उनकी यात्रा मई 2016 में एक शोध प्रशिक्षु के रूप में शुरू हुई। इन वर्षों में वे एक शोध वैज्ञानिक बनने के लिए रैंक के माध्यम से आगे बढ़े हैं।

 

Image credits: twitter

Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्न भी रह चुके हैं धारीवाल

वह GPT-3, DALL-E 2, ज्यूकबॉक्स और ग्लो के सह-निर्माताओं में से एक हैं। OpenAI को जॉइन करने से पहले धारीवाल कुछ वक्त के लिए Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्न भी रह चुके हैं।

 

Image credits: twitter

MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर भी रहे हैं प्रफुल्ल

प्रफुल्ल D.E. Shaw Group में क्वांटिटेट एनालिस्ट इंटर्न, सेंटर ऑफ ब्रेन, माइंड एंड मशीन और कंप्यूटर विजन ग्रुप, MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर रह चुके हैं।

Image credits: twitter
Find Next One