Pride of India
लोकसभा चुनाव में यूपी के देवरिया से आईआईटी पासआउट शशांक मणि त्रिपाठी सांसद बने हैं।
आईआईटी दिल्ली से पास आउट शशांक मणि त्रिपाठी ने यहां से बीटेक किया है। कई साल तक विदेश में नौकरी भी की।
हाल ही में आईएएस दिव्या मित्तल को देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। वह भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं।
दिव्या मित्तल ने आईआईएम बेंगलुरू से भी पढ़ाई की। सिंगापुर समेत विदेश में नौकरी की। मन नहीं लगा तो वापस लौटीं और यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बन गईं।
इसे संयोग ही कहेंगे कि मौजूदा समय में देवरिया जिले के एसपी संकल्प शर्मा भी आईआईटी पासआउट हैं। उन्होंने आईआईटी रूड़की से पढ़ाई की है।
देवरिया के सीडीओ प्रत्युष पांडे ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। मतलब सांसद, डीएम, एसपी और सीडीओ देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के स्टूडेंट रहे हैं।