ये भारत का इकलौता जिला! जहां DM-SP-CDO से सांसद तक, सभी हैं IITians

Pride of India

ये भारत का इकलौता जिला! जहां DM-SP-CDO से सांसद तक, सभी हैं IITians

Image credits: x
<p>लोकसभा चुनाव में यूपी के देवरिया से आईआईटी पासआउट शशांक मणि त्रिपाठी सांसद बने हैं। </p>

कौन हैं देवरिया के सांसद?

लोकसभा चुनाव में यूपी के देवरिया से आईआईटी पासआउट शशांक मणि त्रिपाठी सांसद बने हैं। 

Image credits: Wiki
<p>आईआईटी दिल्‍ली से पास आउट शशांक मणि त्रिपाठी ने यहां से बीटेक किया है। कई साल तक विदेश में नौकरी भी की।</p>

आईआईटी दिल्ली से पासआउट हैं शशांक मणि त्रिपाठी

आईआईटी दिल्‍ली से पास आउट शशांक मणि त्रिपाठी ने यहां से बीटेक किया है। कई साल तक विदेश में नौकरी भी की।

Image credits: Facebook
<p>हाल ही में आईएएस दिव्या मित्तल को देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। वह भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं।</p>

डीएम दिव्या मित्तल भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट

हाल ही में आईएएस दिव्या मित्तल को देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। वह भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं।

Image credits: Instagram

विदेश की नौकरी छोड़कर यूपीएससी

दिव्या मित्तल ने आईआईएम बेंगलुरू से भी पढ़ाई की। सिंगापुर समेत विदेश में नौकरी की। मन नहीं लगा तो वापस लौटीं और यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बन गईं।
 

Image credits: Instagram

देवरिया के एसपी आईआईटी रूड़की के स्टूडेंट

इसे संयोग ही कहेंगे कि मौजूदा समय में देवरिया जिले के एसपी संकल्प शर्मा भी आईआईटी पासआउट हैं। उन्होंने आईआईटी रूड़की से पढ़ाई की है।

Image credits: Facebook

सीडीओ भी IITian

देवरिया के सीडीओ प्रत्‍युष पांडे ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। मतलब सांसद, डीएम, एसपी और सीडीओ देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के स्टूडेंट रहे हैं। 
 

Image credits: x

कौन हैं भारतीय एथलीट अविनाश साबले? 10वीं बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

ब्रिटेन इलेक्शन में भारतीयाें का डंका, सतवीर कौर संग जीते ये 6 दिग्गज

एक क्लिक-150 KM दूर टारगेट ध्‍वस्‍त, ये एयरफोर्स का नया ब्रह्मास्‍त्र

LAC पर इंडियन आर्मी के इन खास कुत्तों की ताकत से उड़े चीन के होश