ये भारत का इकलौता जिला! जहां DM-SP-CDO से सांसद तक, सभी हैं IITians
pride-of-india Jul 17 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:x
Hindi
कौन हैं देवरिया के सांसद?
लोकसभा चुनाव में यूपी के देवरिया से आईआईटी पासआउट शशांक मणि त्रिपाठी सांसद बने हैं।
Image credits: Wiki
Hindi
आईआईटी दिल्ली से पासआउट हैं शशांक मणि त्रिपाठी
आईआईटी दिल्ली से पास आउट शशांक मणि त्रिपाठी ने यहां से बीटेक किया है। कई साल तक विदेश में नौकरी भी की।
Image credits: Facebook
Hindi
डीएम दिव्या मित्तल भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट
हाल ही में आईएएस दिव्या मित्तल को देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। वह भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विदेश की नौकरी छोड़कर यूपीएससी
दिव्या मित्तल ने आईआईएम बेंगलुरू से भी पढ़ाई की। सिंगापुर समेत विदेश में नौकरी की। मन नहीं लगा तो वापस लौटीं और यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बन गईं।
Image credits: Instagram
Hindi
देवरिया के एसपी आईआईटी रूड़की के स्टूडेंट
इसे संयोग ही कहेंगे कि मौजूदा समय में देवरिया जिले के एसपी संकल्प शर्मा भी आईआईटी पासआउट हैं। उन्होंने आईआईटी रूड़की से पढ़ाई की है।
Image credits: Facebook
Hindi
सीडीओ भी IITian
देवरिया के सीडीओ प्रत्युष पांडे ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। मतलब सांसद, डीएम, एसपी और सीडीओ देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के स्टूडेंट रहे हैं।