Pride of India

कौन हैं भारतीय एथलीट अविनाश साबले? 10वीं बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Image credits: Instagram

पेरिस डायमंड लीग में कॅरियर का बेस्ट परफॉर्मेंस

ओलंपिक शुरू होने से पहले भारतीय एथलीट ​अविनाश साबले ने दुनिया में भारत का डंका बजा दिया। पेरिस डायमंड लीग में 8 मिनट और 9.91 सेकेंड में कॅरियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।

Image credits: Instagram

देश के प्रमुख स्टीपलचेज धावक हैं अविनाश

अविनाश देश के प्रमुख 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक हैं। पेरिस डायमंड लीग में स्टीपलचेज का अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। 10वीं बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी।
 

Image credits: Instagram

2022 में बनाया था ये रिकॉर्ड

अविनाश ने साल 2022 में 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8 मिनट 11.20 सेकेंड समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

Image credits: Instagram

ओलंपिक में बेस्ट देने को तैयार

पेरिस ओलंपिक की तैयारी में जुटे अविनाश ने परफॉर्मेंस से यह बता दिया है कि वह मेगा इवेंट में तिरंगा लहराने को तैयार हैं।

Image credits: Instagram

महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में जन्मे

अविनाश का जन्म महाराष्ट्र के बीड जिले के एक छोटे से गांव मांडवा में हुआ। वह किसान परिवार से हैं। परिवार का संघर्ष देखा। उनकी प्रतिभा को टीचर्स ने पहचाना।

Image credits: Instagram

6 किमी पैदल चलकर जाते थे स्कूल

अविनाश साबले को स्कूल जाने के लिए डेली 6 किलोमीटर पैदल चलना या दौड़ लगाकर जाना पड़ता था, उस समय गांव में सार्वजनिक परिवहन की कमी थी।

Image credits: Instagram

हाफ मैराथन में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड

अविनाश ने सिर्फ स्टीपलचेज में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि साल 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था

Image credits: Instagram

ब्रिटेन इलेक्शन में भारतीयाें का डंका, सतवीर कौर संग जीते ये 6 दिग्गज

एक क्लिक-150 KM दूर टारगेट ध्‍वस्‍त, ये एयरफोर्स का नया ब्रह्मास्‍त्र

LAC पर इंडियन आर्मी के इन खास कुत्तों की ताकत से उड़े चीन के होश

केरल के इस जिले को UNESCO ने चुना भारत का पहला 'साहित्य शहर', जाने वजह