Pride of India
ओलंपिक शुरू होने से पहले भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने दुनिया में भारत का डंका बजा दिया। पेरिस डायमंड लीग में 8 मिनट और 9.91 सेकेंड में कॅरियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।
अविनाश देश के प्रमुख 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक हैं। पेरिस डायमंड लीग में स्टीपलचेज का अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। 10वीं बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी।
अविनाश ने साल 2022 में 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8 मिनट 11.20 सेकेंड समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
पेरिस ओलंपिक की तैयारी में जुटे अविनाश ने परफॉर्मेंस से यह बता दिया है कि वह मेगा इवेंट में तिरंगा लहराने को तैयार हैं।
अविनाश का जन्म महाराष्ट्र के बीड जिले के एक छोटे से गांव मांडवा में हुआ। वह किसान परिवार से हैं। परिवार का संघर्ष देखा। उनकी प्रतिभा को टीचर्स ने पहचाना।
अविनाश साबले को स्कूल जाने के लिए डेली 6 किलोमीटर पैदल चलना या दौड़ लगाकर जाना पड़ता था, उस समय गांव में सार्वजनिक परिवहन की कमी थी।
अविनाश ने सिर्फ स्टीपलचेज में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि साल 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था