IFFM 2024: राम चरण बने राजदूत सम्मान पाने वाले पहले भारतीय एक्टर
Hindi

IFFM 2024: राम चरण बने राजदूत सम्मान पाने वाले पहले भारतीय एक्टर

कब आयोजित होगा IFFM 2024 महोत्सव?
Hindi

कब आयोजित होगा IFFM 2024 महोत्सव?

मेलबर्न का IFFM 2024 में राम चरण को गेस्ट ऑफ ऑनर घोषित किया गया है। यह महोत्सव 15-25 अगस्त 2024 को  होगा, जिसमें राम चरण की फिल्म RRR समेत अन्य फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।

Image credits: Facebook
रामचरण ने बनाई अलग पहचान
Hindi

रामचरण ने बनाई अलग पहचान

राम चरण ने भारतीय फिल्म उद्योग में एक अलग पहचान बनाई है। अपनी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों को आकर्षित किया है, वो इस प्रतिष्ठित ऐनुअल सेलिब्रेशन में अपनी स्टार पावर जोड़ेंगे।

Image credits: Facebook
हर वर्ष आयोजित किया जाता है IFFM महोत्सव
Hindi

हर वर्ष आयोजित किया जाता है IFFM महोत्सव

IFFM विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला ऑफिसियल फिल्म महोत्सव है और इस वर्ष 15-25 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

 

Image credits: Facebook
Hindi

RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू ने रच दिया इतिहास

फिल्म अभिनेता राम चरण की शानदार फिल्म RRR ने न केवल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए, बल्कि सर्वश्रेष्ठ मूल गीत “नाटू नाटू” के लिए ऑस्कर जीतकर भारत को बहुत गौरवान्वित किया।

Image credits: Facebook
Hindi

इस उपलब्धि पर एक्टर रामचरण का आया रिएक्शन

राम चरण ने कहा कि मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं मेलबर्न में अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

Image credits: Facebook
Hindi

RRR ने एक्टर राम चरण को दिलाई एक अलग पहचान

IFFM के फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा कि IFFM के 15वें एडिशन में राम चरण की मौजूदगी उत्साह और प्रतिष्ठा को बढ़ाएगी। मेलबर्न में उनका स्वागत करते हुए हम खुश हैं।

 

Image credits: Facebook
Hindi

पिता फिल्मस्टार तो चाचा एक्टर संग हैं डिप्टी सीएम

प्रसिद्ध फिल्मी फैमिली में जन्मे राम चरण मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। उनके चाचा एवं एक्टर पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM हैं। सिनेमा में उनका योगदान एक्स्ट्राआर्डनरी है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

मिलेगा ये शानदार सम्मान

IFFM में  राम चरण हाॅनर्ड गेस्ट होने के अलावा, उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से भी सम्मानित किया जाएगा।

 

Image credits: Facebook
Hindi

एक्टर रामचरण की आने वाली फिल्में

अभिनेता राम चरण के सम्मान में फेस्टिवल में उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों का एक पूर्वव्यापी शो भी होगा, जिससे फिल्म उद्योग में उनके उल्लेखनीय सफर का जश्न मनाया जा सके।

 

Image credits: Facebook
Hindi

रामचरण की आने वाली फिल्में

राम चरण अपने अगले प्रोजेक्ट में कियारा आडवाणी के साथ गेम चेंजर, जान्हवी कपूर के साथ RC16 और पुष्पा निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित RC17 में काम कर रहे हैं। 

 

Image credits: Facebook

ये भारत का इकलौता जिला! जहां DM-SP-CDO से सांसद तक, सभी हैं IITians

कौन हैं भारतीय एथलीट अविनाश साबले? 10वीं बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

ब्रिटेन इलेक्शन में भारतीयाें का डंका, सतवीर कौर संग जीते ये 6 दिग्गज

एक क्लिक-150 KM दूर टारगेट ध्‍वस्‍त, ये एयरफोर्स का नया ब्रह्मास्‍त्र