इन 10 भारतीय कंपनियों की दुनिया में धूम, US-चीन-जापान तक दीवाने...
Hindi

इन 10 भारतीय कंपनियों की दुनिया में धूम, US-चीन-जापान तक दीवाने...

Hindi

पेरिस ओलंपिक में छाने को तैयार इंडियन कम्पनियां

दुनिया भर में 'मेड इन इंडिया' ब्रांड की धमक बढ़ रही है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि ICC T-20 वर्ल्ड कप के बाद अब पेरिस ओलंपिक में भी इंडियन कंपनियां छाने को तैयार हैं। 

Image credits: X
Hindi

10 से ज्यादा ब्रांड्स ने साइन की स्पॉन्सरशिप

पेरिस ओलंपिक के लिए अमूल, बोरोसिल समेत लगभग 10 से ज्यादा इंडियन ब्रांड्स ने स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। तमिलनाडु की Back-Bay India ने पेरिस ओलंपिक के लिए 10 लाख कपड़े भेजे हैं।
 

Image credits: X
Hindi

दुनिया भर में इन 10 भारतीय कम्पनियों की धमक

आज हम आपको देश की ऐसी ही 10 कम्पनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी दुनिया भर में धमक है। अमेरिका से लेकर चीन और जापान तक उनके प्रोडक्ट के दीवाने हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मल्टीनेशनल IT सर्विसेज और कंसल्टेशन देने वाली कंपनी है। 
 

Image credits: social media
Hindi

अमूल (Amul)

डेयरी सहकारी संस्था आनंद मिल्‍क यूनियन लिमिटेट (AMUL) के प्रोडक्‍ट 40 से ज्यादा देशों में बिकते हैं। अमूल बटर यानी मक्खन की चीन और अमेरिका में अच्छी खासी डिमांड है।

Image credits: Instagram@Amul_india
Hindi

रॉयल एनफील्‍ड (Royal Enfield)

रॉयल एनफील्ड स्वदेशी बाइक है। भारतीय सेना के साथ इस बाइक का भरोसा मजबूत होता चला गया। 30 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंफोसिस लिमिटेड (Infosys)

मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। दुनियाभर में इंफोसिस के 30 से ज्यादा ऑफिस हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लैक्मे (Lakme)

इंडियन ब्यूटी ब्रांड लैक्मे हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड की कंपनी है। इसके प्रोडक्ट विदेशों में पसंद किए जाते हैं।

Image credits: our own
Hindi

ओल्‍ड मंक (Old Monk)

ओल्ड मंक रम का ब्रांड दुनिया भर में पॉपुलर है। अमेरिका, यूके, जापान और न्‍यूजीलैंड में इसे पसंद किया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

माइक्रोमैक्स (Micromax)

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी माइक्रोमैक्स मोबाइल हेंडसेट के अलावा, टीवी और AC भी बनाती है। 2014 में पहली तिमाही में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन शिपिंग कर सैमसंग को पछाड़ दिया।
 

Image credits: X
Hindi

लुइस फिलिप ( Louis Phillipe)

प्रीमियर इंडियन फैशन ब्रांड लुइस फिलिप पुरुषों के कपड़े डिजाइन करती है। इसके देश के बाहर करीब 700 फ्रैंचाइज़ी स्टोर हैं।

Image credits: X
Hindi

इंपीरियल टोबैको कंपनी (ITC)

इंपीरियल टोबैको कंपनी सिगरेट से लेकर अगरबत्ती तक बनाती है। लग्जरी होटल चलाने के अलावा FMCG, फैशन, रिटेल में भी दमदार मौजूदगी रखती है।
 

Image credits: x
Hindi

कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day)

इंडियन कैफे चेन कैफे कॉफी डे यानी CCD का सालाना मार्केट साइज 2500 करोड़ से ज्यादा का है. देशभर में 1700 CCD आउटलेट्स और ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, मलेशिया में भी सेंटर्स हैं।

Image credits: Facebook

चंद्रयान-3 ने ग्लोबल लेबल पर भारत को एक बार फिर किया गौरवान्वित

पिता मेगास्टार,चाचा डिप्टी CM, फिल्मी फैमिली के इस एक्टर का एक और करतब

ये भारत का इकलौता जिला! जहां DM-SP-CDO से सांसद तक, सभी हैं IITians

कौन हैं भारतीय एथलीट अविनाश साबले? 10वीं बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड