Spirituality
पिछले दिनों एक सत्संग के दौरान सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा ने सफलता पाने और दुख दूर करने के कई टिप्स बताए। इन बातों का अगर कोई ध्यान में रखें तो को भी लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं।
पं. मिश्रा के अनुसार, जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा, उसी के अनुरूप उसे फल भी मिलेगा। कोई दूसरा व्यक्ति तुम्हारे कर्मों का परिणाम नहीं काट सकता। इसलिए अच्छे काम करो।
पं. मिश्रा के अनुसार, जिंदगी में दुख चौबीस घंटे आपको अपने दरवाजे पर खड़ा मिलेगा। ऐसी स्थिति में भी यदि तुम श्रेष्ठ कर्म करते रहोगे तो निश्चित रूप से आगे का मार्ग सुगम हो जाएगा।
पं. मिश्रा ने बताया कि जीवन में कई लोग मिलेंगे, जो तुम्हें धनपति बनाने की बात कहेंगे, उनकी बातों में न आना। भगवान के अतिरिक्त और कोई तुम्हें तुम्हें धनवान नहीं बना सकता।
पं. मिश्रा के अनुसार, यदि आप अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कर्म पर ध्यान दें। जिस दिन आप अपने कर्म के प्रति जागरुक हो जाएंगे, उसी दिन लक्ष्य को पा लेंगे।
पं. मिश्रा ने बताया सूर्यदेव के रथ में सात घोड़े हैं, चालक विकलांग है, रास सांपों की है, रास्ता उबड़-खाबड़ है, मगर फिर भी वे निरंतर उनका कर्म करते हैं और संसार को रोशनी देते हैं।