Spirituality

पं. प्रदीप मिश्रा की ये 5 बातें गांठ बांध लें, हर टारगेट आसान हो जाएगा

Image credits: facebook

कैसे पाएं लक्ष्य?

पिछले दिनों एक सत्संग के दौरान सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा ने सफलता पाने और दुख दूर करने के कई टिप्स बताए। इन बातों का अगर कोई ध्यान में रखें तो को भी लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं।
 

Image credits: facebook

कर्म के अनुसार मिलेगा फल

पं. मिश्रा के अनुसार, जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा, उसी के अनुरूप उसे फल भी मिलेगा। कोई दूसरा व्यक्ति तुम्हारे कर्मों का परिणाम नहीं काट सकता। इसलिए अच्छे काम करो।
 

Image credits: facebook

दुख दरवाजे पर खड़ा मिलेगा

पं. मिश्रा के अनुसार, जिंदगी में दुख चौबीस घंटे आपको अपने दरवाजे पर खड़ा मिलेगा। ऐसी स्थिति में भी यदि तुम श्रेष्ठ कर्म करते रहोगे तो निश्चित रूप से आगे का मार्ग सुगम हो जाएगा।

Image credits: facebook

दूसरों की बातों में न आएं

पं. मिश्रा ने बताया कि जीवन में कई लोग मिलेंगे, जो तुम्हें धनपति बनाने की बात कहेंगे, उनकी बातों में न आना। भगवान के अतिरिक्त और कोई तुम्हें तुम्हें धनवान नहीं बना सकता।
 

Image credits: facebook

लक्ष्य प्राप्ति के लिए कर्म पर ध्यान दें

पं. मिश्रा के अनुसार, यदि आप अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कर्म पर ध्यान दें। जिस दिन आप अपने कर्म के प्रति जागरुक हो जाएंगे, उसी दिन लक्ष्य को पा लेंगे।
 

Image credits: facebook

सूर्य हमेशा चलता रहता है

पं. मिश्रा ने बताया सूर्यदेव के रथ में सात घोड़े हैं, चालक विकलांग है, रास सांपों की है, रास्ता उबड़-खाबड़ है, मगर फिर भी वे निरंतर उनका कर्म करते हैं और संसार को रोशनी देते हैं।
 

Image credits: facebook

जब ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े गए बागेश्वर बाबा, फिर जो हुआ वो चमत्कार था

प्रेमानंद महाराज से जानें कौन-से 4 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?

बेटे की मौत से सदमे में मां...प्रेमानंद महाराज के जवाब ने खोल दी आंखें

बागेश्वर बाबा ने युवक को पहनाई माला और बताया वो कब तक बनेगा करोड़पति?