Spirituality

’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद बाबा ने बताया ये अचूक उपाय

Image credits: facebook

भक्त ने बताई अजीब समस्या

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। पिछले दिनों बाबा के सामने एक भक्त अजीब समस्या लेकर आया, जिसे सुनकर वहां बैठे लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। 
 

Image credits: facebook

आत्मा से परेशान हूं

बाबा के सत्संग में पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं पिछले 25 सालों से आत्मा से परेशान हूं। इस आत्मा के कारण मैं ठीक से नाम जप भी नहीं कर पाता। मेरा आत्मा से सामना भी हो चुका है।’

 

Image credits: facebook

बाबा ने बताया ये उपाय

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भगवान के अतिरिक्त इस दुनिया में और कोई नहीं है। अगर आपके पीछे कोई है तो वह सिर्फ प्रभु हो सकते हैं और वो आपको छोड़ दें, ये मैं नहीं चाहता।’
 

Image credits: facebook

दूसरे की कल्पना हमारा भ्रम है

बाबा ने कहा कि ‘हमारे अंदर और बाहर सिर्फ प्रभु हैं। प्रभु कल भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। उनके सिवा दुनिया में और किसी की सत्ता नहीं है। किसी और कल्पना सिर्फ हमारा भ्रम है।’

 

Image credits: facebook

जो भी दिखे उसे प्रणाम करो

भक्त ने बताया कि ‘कई बार आत्मा से मेरा सामना हो चुका है, वो एकदम काला है’। भक्त की बात सुनकर बाबा ने कहा ‘वो गोरा हो या काला, वो प्रभु ही हैं, उन्हें प्रणाम करो।’
 

Image credits: facebook

भूत मानोगो तो भयभीत हो जाओगे

बाबा ने कहा कि ‘प्रभु ही अलग-अलग रूपों में हमें दिखाई देते हैं, अगर हम उन्हें कोई दूसरा समझेंगे तो परेशानी होगी, अगर आप उन्हें भूत मानोगे तो भयभीत हो जाओगे।’

 

Image credits: facebook

सुनाई ये कहानी

बाबा ने कहा कि ‘एक बार संत नामदेव के सामने एक विशाल भूत प्रकट हुआ तो उन्होंने उसे भी भगवान समझकर प्रणाम किया और देखा कि भूत के स्थान पर स्वयं श्रीकृष्ण खड़े हैं।’
 

Image credits: facebook

भगवान को सच्चे मन से याद करो

बाबा ने कहा कि ‘एक बार सच्चे मन से भगवान का स्मरण करो कि हे भगवान आप इतने वर्षों से मेरे साथ हैं, अब अपने असली रूप में आइए। भगवान की कृपा तुम पर बनी रहेगी।’
 

Image credits: facebook

पं. प्रदीप मिश्रा की ये 5 बातें गांठ बांध लें, हर टारगेट आसान हो जाएगा

जब ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े गए बागेश्वर बाबा, फिर जो हुआ वो चमत्कार था

प्रेमानंद महाराज से जानें कौन-से 4 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?

बेटे की मौत से सदमे में मां...प्रेमानंद महाराज के जवाब ने खोल दी आंखें