सद्गुरु के हेल्थ टिप्स आपको रखेंगे एकदम फिट, शरीर में रहेगी एनर्जी
Hindi

सद्गुरु के हेल्थ टिप्स आपको रखेंगे एकदम फिट, शरीर में रहेगी एनर्जी

सद्गुरु से जानें हेल्थ टिप्स
Hindi

सद्गुरु से जानें हेल्थ टिप्स

सद्गुरु जग्गी वासुदेव वैसे तो आध्यात्मिक गुरु हैं, लेकिन वे समय-समय पर हेल्थ टिप्स भी बताते हैं। इन टिप्स का अगर ध्यान रखा जाए तो कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
 

Image credits: facebook
डाइजेश्न की सही होना जरूरी
Hindi

डाइजेश्न की सही होना जरूरी

सद्गुरु के अनुसार, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसका डाइजेशन सही होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकांश समस्याएं यहीं से शुरू होती है। डाइजेश्न ठीक होगा तो सेहत भी ठीक रहेगी।
 

Image credits: Getty
मौसमी फल खाएं
Hindi

मौसमी फल खाएं

शरीर का डाइजेश्न ठीक रखने के लिए फलों का सेवन करना चाहिए क्योंकि ये प्राकृतिक होते हैं। इन्हें खाने से शरीर का डाइजेशन ठीक रहता है और भरपूर एनर्जी भी मिलती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

एक चम्मच शहद रोज

सद्गुरु के अनुसार, शहद भी पूरी तरह से प्राकृतिक होता है। शहद से ब्लड प्रेशर सही रहता है और प्राकृतिक तत्व भी मिलते हैं। बढ़ते हुए बच्चों के लिए शहद बहुत ही उपयोगी होता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

15 दिन में एक बार थाई मन्न लगाएं

थाई मन्न एक प्राकृतिक लेप है, जिसे 15 दिन में एक बार शरीर पर लगाना चाहिए। इससे शरीर के बंद छिद्र खुल जाते हैं और नई एनर्जी का अहसास होता है। इससे और भी कई फायदे होते हैं।
 

Image credits: Getty

’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय

पं. प्रदीप मिश्रा की ये 5 बातें गांठ बांध लें, हर टारगेट आसान हो जाएगा

जब ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े गए बागेश्वर बाबा, फिर जो हुआ वो चमत्कार था

प्रेमानंद महाराज से जानें कौन-से 4 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?