बागेश्वर बाबा ने युवक को पहनाई माला और बताया वो कब तक बनेगा करोड़पति?
spirituality Aug 03 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
युवक का सवाल सुनकर बाबा बजाने लगे ताली
पिछले दिनों बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सत्संग में एक युवक ने ऐसा सवाल पूछा कि बाबा भी हंसने लगे और ताली बजाने लगे। बाबा ने युवक को माला भी पहना दी।
Image credits: facebook
Hindi
युवक ने पूछा ‘मैं करोड़पति कब बनूंगा?’
हुआ यूं कि सत्संग के दौरान एक युवक ने बाबा से पूछा ‘मैंने सुना है आपका भगवान से सीधा कांटेक्ट है, तो मैं करोड़पति तो बनूंगा, लेकिन कब बनूंगा, ये मुझे आप बता दीजिए।’
Image credits: facebook
Hindi
हंसने लगे पांडाल में बैठे लोग
युवक की बात सुनकर पूरे पंडाल में बैठे लोग हंसने लगे। बाबा ने भी ताली बजाई और पूछा “तुम करोड़पति क्यों बनना चाहते हो?’ युवक ने बोला ‘ये मेरे माता-पिता की इच्छा है।’
Image credits: facebook
Hindi
युवक दोहराता रहा अपनी बात
बाबा ने बोला ’क्या भगवान बैंक हैं या वे किसी को लोन देते हैं?’ बाबा की बात सुनकर भी युवक अपनी बात दोहराता रहा कि ‘आप बताईए कि मैं करोड़पति कब तक बनूंगा?’
Image credits: facebook
Hindi
बाबा ने पहनाई माला
युवक का कॉन्फिडेंस देखकर बाबा ने कहा कि ‘इस लड़के को माला पहनाओ। इनकम टैक्स वाले और मीडिया वाले इसकी फोटो खींचकर रख लो, भविष्य में ये तुम्हारे काम आएगी।’
Image credits: facebook
Hindi
कॉन्फिडेंस देखकर बाबा ने कही ये बात
बाबा ने कहा कि ‘तुम हमारे दरबार में आओ, तब हम तुम्हें बताएंगे कि तुम कब तक करोड़पति बनोओ, लेकिन तुम्हारा कॉन्फिडेंस देखकर लगता है कि जल्दी ही तुम करोड़पति बन जाओगे।’