Spirituality
गौर गोपालदास मोटीवेशनल स्पीकर हैं जो इस्कॉन से भी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। इसने पास बड़ी समस्याओं के भी सहज समाधान होते हैं। यही कारण है कि युवाओं में ये काफी लोकप्रिय है।
पिछले दिनों गौर गौपालदास एक कार्यक्रम में गए थे, जहां उनसे काफी रोचक प्रश्न पूछे गए। उन सवालों के जवाब में जो बातें गौर गोपालदास ने कहीं, उसे जानना हम सभी के लिए जरूरी है।
गौर गोपालदास ने बताया कि ‘जीवन में 2 दिन बहुत खास होते हैं, पहला जब हम पैदा होते हैं और दूसरा जब हमें पता चलता है कि हम क्यों पैदा हुए? जिसे ये पता चल गया, वही सफल रहता है।
गौर गोपालदास ने बताया कि ‘अक्सर लोग जीवन भर पैसा कमाने में खपा देते हैं जबकि जीवन का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है। जीवन के और भी कई उद्देश्य हैं, जिसे हम भूला देते हैं।’
गौर गोपालदास ने बताया कि ‘जीवन का मूल उद्देश्य है दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाना, लोगों की सेवा करना। लेकिन इसके पहले आपको अपने अंदर बदलाव लेकर आना पड़ेगा।’
गौर गोपालदास ने बताया कि ’आज के समय में ईगो सबसे बड़ी समस्या है। ईगो के कारण कई रिश्ते टूट जाते हैं। ईगो से होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो आध्यात्म में रुचि बढ़ाएं।’
गौर गोपालदास ने बताया कि ‘आज की लाइफ में प्रेशर सभी के ऊपर है। इससे बचने के लिए थोड़ा समय खुद के लिए निकालें जो आपको अच्छा लगता है वो करें- जैसे संगीत सुनें-किताबें पढ़ें।’