Spirituality

क्या स्त्री हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं? प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

Image credits: facebook

ये वीडियो हो रहा वायरल

वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को बता रहे हैं कि हनुमानजी की पूजा किस भावना से करें। आगे जानिए क्या है इस वीडियो में…
 

Image credits: facebook

महिला ने पूछा सवाल

एक महिला प्रेमानंद बाबा को बता रही है कि ‘मैं हनुमानजी को भाई मानती हूं और उनकी एक प्रतिमा साथ रखती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि महिलाओं द्वारा हनुमानजी की पूजा वर्जित है।’

 

Image credits: facebook

पुत्र रूप में करो हनुमानजी की पूजा

महिला की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर आप हनुमानजी को भाई, पुत्र या पिता के रूप में पूजते हो तो इसमें किसी तरह के कोई नियम पालन की आश्यकता नहीं है।’
 

Image credits: facebook

निस्वार्थ भाव से करो पूजा

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर किसी सिद्धि के लिए हनुमानजी की पूजा की जाए तो इसमें जरूर नियमों का पालन किया जाता है। निस्वार्थ भाव से कोई भी हनुमानजी की पूजा कर सकता है।’

 

Image credits: facebook

ईश्वर किसी से भेद नहीं करता

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘हमने और आपने सिर्फ स्त्री और पुरुष की पोषाख पहनी हुई है, जो कि वास्तविक नहीं है। हम सभी के अंदर एक ही परमात्मा का अंश है, जो कोई भेद नहीं करता।’
 

Image credits: facebook

सबकी नहीं, मन की सुनो

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘यदि हम सबकी सुनेंगे तो कभी ईश्वर की भक्ति नहीं कर पाएंगे। इसलिए हनुमानजी को पुत्र की तरह दुलार करो और रामजी के भजन सुनाओ। सब ठीक होगा।’
 

Image credits: facebook
Find Next One