Spirituality
पूजा के दौरान दीपक जरूर लगाते हैं। दीपक लगाने के लिए लंबी और गोल बत्ती का उपयोग किया जाता है। किस देवता की पूजा में कौन-सी बत्ती का उपयोग करें, जानें पंडित प्रदीप मिश्रा से…
पं. मिश्रा के अनुसार, भगवान विष्णु, शिवजी, हनुमानजी, भैरव महाराज या अन्य किसी देवता की पूजा में गोल बत्ती का उपयोग करना चाहिए। इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
पं. मिश्रा के अनुसार, देवी लक्ष्मी, देवी पार्वती, देवी सरस्वती या किसी देवी की पूजा में गोल बत्ती के स्थान पर लंबी बत्ती का उपयोग करना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।
पं. मिश्रा के अनुसार, अगर आप पितरों के लिए प्रतिदिन पंडेरी (पानी रखने का स्थान) पर दीपक लगाते हैं तो इसमें भी लंबी बत्ती का उपयोग करें। फूल बत्ती भूल से भी न लगाएं।
पं. मिश्रा के अनुसार, पितरों की पूजा में गोल बत्ती लगाने से घर में पैसा नहीं टिकता। या फिर घर में किसी न किसी सेहत खराब होती रही है। दूसरी समस्याएं भी लगातार बनी रहती हैं।