‘भूखे पेट भजन न होय गोपाला’ पर प्रेमानंद महाराज ने कह दी ये बड़ी बात
spirituality Aug 18 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
ये वीडियो हो रहा वायरल
वृंदावन वाले प्रेमानंदजी महाराज का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘भूखे पेट भजन न होय गोपाला’ विषय पर लोगों को समझा रहे हैं कि ये किसने और क्यों लिखा।
Image credits: facebook
Hindi
ये मजाक में कही गई बात है
प्रेमानंदजी महाराज ने बोला कि ‘भूखे पेट भजन न होई गोपाला, ये लो अपनी कंठी माला’ ये बात विनोद यानी मजाक में कही गई है। इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। ये सत्यमार्ग नहीं है।
Image credits: facebook
Hindi
13 वर्ष की आयु में छोड़ा घर
प्रेमानंदजी बाबा ने बताया कि जब उन्होंने 13 वर्ष की आयु में घर छोड़ा तब कई दिन ऐसे भी बीते जब उन्हें खाने को कुछ नहीं मिला, लेकिन घर जाने का विचार उनके मन में कभी नहीं आया।
Image credits: facebook
Hindi
घाट पर जो मिलता वही खाते थे
प्रेमानंद बाबा ने बताया कि जब वे गंगा घाट पर रहते थे तो किसी से भोजन मांगते नहीं थे, किसी आश्रम नहीं जाते थे, न भिक्षावृत्ति करते थे। घाट पर जो कुछ लोग दे देते थे वही खा लेते थे।’
Image credits: facebook
Hindi
कई बार भूखे भी रहे
प्रेमानंदजी बाबा ने बताया कि गंगा घाट पर रहते हुए कभी कोई थोड़ा सत्तू दे देता तो कभी कोई मिठाई का एक 1 टुकड़ा दे देता। कई बार कुछ भी नहीं मिलता तो गंगा जल पीकर ईश्वर का ध्यान करते।
Image credits: facebook
Hindi
लोग नहीं जानते परमार्थ के बारे में
प्रेमानंदजी महाराज ने बताया कि ‘भूखे पेट भजन न होई गोपाला’, ये बात उन लोगों द्वारा कही गई है जिनकी इंद्रीयां उनके वश में नहीं है और न ही वे परमार्थ के बारे में जानते हैं।