Spirituality

किस घर को छोड़कर जाती हैं देवी लक्ष्मी? जानें बागेश्वर बाबा से

Image credits: TWITTER

4 बातों से नाराज हो सकती हैं देवी लक्ष्मी

बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, कुछ घर में पैसा नहीं टिकता यानी देवी लक्ष्मी नाराज रहती है। इसके पीछे 4 कारण हो सकते हैं, जो महिलाओं से जुड़े हैं। जानें वो कारण…
 

Image credits: TWITTER

रात का न रखें गूंथा आटा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, कुछ महिलाएं रात को गूंथा हुआ आटा फ्रीज में रखकर सुबह उसकी रोटियां बना देती हैं। जिस घर में ये काम होता है, वहां देवी लक्ष्मी बिल्कुल नहीं ठहरतीं।

Image credits: TWITTER

बिना स्नान किए रसोई में न जाएं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जिस घर में महिलाएं बिना स्नान किए रसोई घर में प्रवेश करती हैं यानी भोजन बनाती हैं, वहां से देवी लक्ष्मी तुरंत चली जाती है यानी पैसा नहीं टिकता।
 

Image credits: TWITTER

खुले बाल रखकर न बनाएं भोजन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जो महिलाएं खुले बाल रखकर भोजन बनाती हैं, वहां भी पैसों की तंगी बनी रहती है और समस्याएं बनी रहती हैं। देवी लक्ष्मी भी इनसे नाराज रहती हैं।
 

Image credits: TWITTER

अपवित्र दिनों में न जाएं रसोई में

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जो महिलाएं अपवित्र दिनों में यानी पीरियड्स के दौरान रसोई में काम करती हैं, उनके घर में कभी बरकत नहीं रहती और पैसों की तंगी बनी रहती है।
 

Image credits: TWITTER

क्या स्त्री हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं? प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

Pradeep Mishra ji Ke Upay: पूजा में की गई 1 गलती बना देगी आपको गरीब

‘भूखे पेट भजन न होय गोपाला’ पर प्रेमानंद महाराज ने कह दी ये बड़ी बात

Premanand Maharaj: कैसे करें नाम जप? प्रेमानंद महाराज से जानें नियम