Spirituality
इस बार 8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। कहते हैं शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से भी महादेव खुश हो जाते हैं।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जुड़ी एक मान्यता भी है, वो मान्यता ये है कि महिलाओं को शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही इसका सीधे तौर पर इसका स्पर्श करना चाहिए।
ये मान्यता कैसे शुरू हुई, इसके बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अपने प्रवचनों में शिवलिंग की पूजा से जुड़ी बातें अक्सर लोगों को बताते रहते हैं।
सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, शिवपुराण सहित किसी धर्म ग्रंथ में ये नहीं लिखा कि महिलाओं को शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए या शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, शिवपुराण में महिलाओं द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है। जो महिलाएं ये करती हैं उन्हें वैधव्य का दुख नहीं भुगतना पड़ता।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, जो महिलाएं प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाती हैं, उनके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और उनका सुहाग भी अखंड बना रहता है।