Spirituality

गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करते समय भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

Image credits: adobe stock

प्रेमानंद महाराज करते हैं शंका का समाधान

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों की हर छोटी-बड़ी शंका का समाधान करते हैं। यही कारण है उनके प्रवचनों को सुनने के लिए रोज हजारों भक्त आते हैं।

 

Image credits: facebook

जानें गिरिराजजी की परिक्रमा के नियम

जो मथुरा में गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करने आते हैं, उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इसके बार में भी प्रेमानंद महाराज ने बताया है।  जानिए गिरिराजजी की परिक्रमा कैसे करें… 
 

Image credits: facebook

दाहिनी ओर न करें ये काम

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा दाहिनी ओर से की जाती है, इसलिए इस ओर कुल्ला न करें, थूके नहीं, मल-मूल का त्याग न करें। दाहिन ओर ये काम कर सकते हैं।

Image credits: adobe stock

मौन रहकर करें परिक्रमा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा मौन रहकर करें। भगवान के नाम का स्मरण मन में कर सकते हैं। या फिर कीर्तन करते हुए भी परिक्रमा की जा सकती है।

 

Image credits: adobe stock

किसी तरह का नशा न करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गिरिराजजी की परिक्रमा करते समय किसी भी तरह का नशा आदि जैसे तंबाकू, सिगरेट-बीड़ी न करें। ऐसा करने से परिक्रमा का पूरा फल नहीं मिल पाता।

Image credits: adobe stock

नंगे पैर करें परिक्रमा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गिरिराजजी की परिक्रमा जूते-चप्पल पहनकर न करें, इससे दोष लगता है। गिरिराजजी साक्षात श्रीकृष्ण का स्वरूप हैं इसलिए जूते-चप्पल परिक्रमा न करें।

Image credits: adobe stock

इस बात का भी रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, वाहन आदि पर बैठकर गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा न करें, इससे आपको सिर्फ दर्शन का ही फल मिलेगा। अगर कोई बीमार है तो उसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। 

 

Image credits: adobe stock

ये काम कर सकते हैं


प्रेमानंद महाराज के अनुसार, गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करते समय थकान होने पर बीच में थोड़ी देर बैठकर आराम कर सकते हैं। भोजन आदि भी कर सकते हैं, लेकिन बाईं ओर बैठकर।

Image credits: facebook

क्यों प्रेमानंद महाराज ने एक शराबी को संत मानकर किया प्रणाम?

महिलाओं को श्रृंगार करना चाहिए या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज से

मंदिर में कौन-से 7 काम भूलकर भी न करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

पिता की संपत्ति पर पहला हक किसका, क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?