Spirituality

क्या किसी की दुआ-बद्दुआ का हमारे जीवन पर असर होता है?

Image credits: facebook

भक्त ने पूछा प्रेमानंद महाराज से सवाल

एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि ‘क्या किसी की दुआ-बद्दुआ हम पर असर डालती है?’ तब महाराज श्री ने सहज भाव से इसका उत्तर दिया। जानिए क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…

 

Image credits: facebook

क्या है दुआ-बद्दुआ का अर्थ?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘दुआ-बद्दुआ का साधारण अर्थ है वरदान और श्राप। वरदान यानी अच्छा बोलना और आशीर्वाद देना। वहीं बद्दुआ का अर्थ है किसी के प्रति बुरा बोलना। 

Image credits: facebook

कर्म अच्छे तो बद्दुआ का असर नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर हमारे कर्म अच्छे हैं तो किसी की बद्दुआ भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। वहीं अगर हम किसी का बुरा करेंगे तो कोई दुआ हमारा अच्छा नहीं करेगी। 

 

Image credits: facebook

कर्म बुरे तो दुआ से कुछ नहीं होगा

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कोई हमें कितनी भी दुआ-बद्दुआ दे, उसका हमारे जीवन पर कभी कोई प्रभाव नहीं होता। जीवन में हमें हमारे कर्मों का फल ही भुगतना होता है।’
 

Image credits: facebook

हम स्वयं है अच्छे-बुरे का कारण

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि‘ जो लोग अच्छे भाव और भगवद् चिंतन के लिए यहां आते हैं, उन्हें जीवन में शुभ फल मिलते हैं। इस शुभ फल का कारण कोई और नहीं बल्कि वे स्वयं होते हैं। 

 

Image credits: facebook

बुरे कर्मों से बचकर रहें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि‘ जो लोग भगवान में आस्था नहीं रखते और बुरे कर्मों में लिप्त होते हैं, उनके जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। इसका कारण भी वे स्वयं ही होते हैं।
 

Image credits: facebook
Find Next One