Spirituality

अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी, जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?

Image credits: facebook

अंडा वेज है या नॉनवेज?

अंडा वेज है या नॉनवेज? ये प्रश्न बहुत पुराना है। कोई कहता है कि अंडा शाकाहारी है तो कोई कहता है कि मांसाहारी है। आगे जानिए प्रेमानंद महाराज ने इस विषय पर क्या कहा…

 

Image credits: facebook

क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि अंडा शाकाहारी नही है क्योंकि उसमें भी प्राण होते हैं। इसलिए वह पूर्णत: मांसाहारी है।
 

Image credits: facebook

अंडे में भी होते हैं प्राण

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘कुछ लोग अंडे को शाकाहारी बताते हैं, जो कि पूरी तरह से गलता है। यदि अंडे को सही तापमान पर रखा जाए तो सही समय आने पर उसमें से पक्षी निकलेगा।

 

Image credits: facebook

अंडा नहीं है शाकाहारी

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘लोग अपने स्वाद के लिए अंडे को शाकाहारी मानकर खा लेते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। अंडे में भी उसी तरह प्राण होते हैं, जैसे मनुष्यों में होते हैं।
 

Image credits: facebook

भूलकर भी न करें ये पाप

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जो लोग अपने स्वाद के लिए पशु-पक्षी को मारकर खाते हैं, उन्हें नरक में भयानक यातनाएं सहनी पड़ती है। इसलिए भूलकर भी ये पाप कर्म नहीं करना चाहिए। 

 

Image credits: facebook

जाना पड़ेगा नरक

प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘जो व्यक्ति पशु-पक्षियों का मांस खाता है, मरने के बाद उसकी आत्मा कुंभीपाक नाम के नरक में जाती है, वहां उसे भी खौलते हुए तेल में तला जाता है’।
 

Image credits: facebook

14 अगस्त को करें 5 दीपक का ये उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

पत्नी बार-बार क्रोध करें तो क्या करना चाहिए? जानें बागेश्वर बाबा से

गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल

प्रेमानंद महाराज के ये 2 उपाय आपको बना सकते हैं धनवान और सुखी