Spirituality
अंडा वेज है या नॉनवेज? ये प्रश्न बहुत पुराना है। कोई कहता है कि अंडा शाकाहारी है तो कोई कहता है कि मांसाहारी है। आगे जानिए प्रेमानंद महाराज ने इस विषय पर क्या कहा…
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि अंडा शाकाहारी नही है क्योंकि उसमें भी प्राण होते हैं। इसलिए वह पूर्णत: मांसाहारी है।
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘कुछ लोग अंडे को शाकाहारी बताते हैं, जो कि पूरी तरह से गलता है। यदि अंडे को सही तापमान पर रखा जाए तो सही समय आने पर उसमें से पक्षी निकलेगा।
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘लोग अपने स्वाद के लिए अंडे को शाकाहारी मानकर खा लेते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। अंडे में भी उसी तरह प्राण होते हैं, जैसे मनुष्यों में होते हैं।
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जो लोग अपने स्वाद के लिए पशु-पक्षी को मारकर खाते हैं, उन्हें नरक में भयानक यातनाएं सहनी पड़ती है। इसलिए भूलकर भी ये पाप कर्म नहीं करना चाहिए।
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘जो व्यक्ति पशु-पक्षियों का मांस खाता है, मरने के बाद उसकी आत्मा कुंभीपाक नाम के नरक में जाती है, वहां उसे भी खौलते हुए तेल में तला जाता है’।