बेटे की मौत से सदमे में मां...प्रेमानंद महाराज के जवाब ने खोल दी आंखें
Hindi

बेटे की मौत से सदमे में मां...प्रेमानंद महाराज के जवाब ने खोल दी आंखें

 

 

Hindi

बेटे की मौत से मानसिक संतुलन खो रही थी मां

8 महीने पहले एक महिला का बेटा नहीं रहा। महिला अपना मानसिक संतुलन खो रही थी। उसने प्रेमानंद महाराज से अपनी व्यथा बताई।

Image credits: Instagram
Hindi

बाबा का जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे मुरीद

प्रेमानंद महाराज ने महिला से कहा कि हम लोग मृत्युलोक में रहते हैं। मृत्यु निश्चित है। गर्भ में, गर्भ के बाहर, किशोरावस्था, जवानी या वृद्धावस्था में कभी भी हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हमें अपनों की मौत पर क्यों होता है दुख?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें अपनों की मौत पर दुख होता है, क्योंकि हमने उनसे अपनेपन का संबंध रखा, मोह के कारण कष्ट होता है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रेमानंद बोले-अमेरिका में 500 बच्चे मरे तो क्यों नहीं हुआ कष्ट?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अमेरिका में 500 बच्चे मरे तो आपको कोई कष्ट नहीं हुआ, क्योंकि उन्हें अपना नहीं माना। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्‍यों देते हैं सब लोग ये उपदेश ?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब अपना कोई नहीं मरता है तो सभी लोग उपदेश देते हैं कि एक दिन सबको मरना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

अपनों की मौत पर नहीं काम करता ज्ञान

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पर जब अपने किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो वहां ये ज्ञान काम नहीं करता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या मान लेने पर होता है कष्ट?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बेटे को तुम जन्‍म के पहले भी नहीं जानते थे और मौत के बाद भी नहीं जानते हो। बीच में तुम्हारे पास आया, अपना मान लिया। इ​सलिए कष्ट हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवान के बेटे को माना अपना...इसलिए दुख

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान के बेटे को तुमने अपना मान लिया था। उसी वजह से तुम्हें दुख हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिर्फ कुछ समय के लिए आया तुम्हारे पास

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बेटा तुम्हारे कर्म के अनुसार सिर्फ कुछ समय के लिए साथ आया था। इसलिए मन को विचलित मत करो।
 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने कहा-यहां न कोई अपना न पराया

Image credits: Instagram
Hindi

मृत्यु पर नहीं है किसी का वश

Image credits: Instagram
Hindi

यह माया का बाजार, चल रहा कर्मों का खेल

Image credits: Instagram

बागेश्वर बाबा ने युवक को पहनाई माला और बताया वो कब तक बनेगा करोड़पति?

‘मेरी कमर में दर्द है’, सुनकर प्रेमानंदजी ने खोल दी अंधविश्वास की पोल

क्या सचमुच में भगवान हैं? प्रेमानंद महाराज ने दिया इस सवाल का जवाब

क्या होती है ‘ठठरी’, बाबा बागेश्वर बार-बार क्यों बोलते हैं ये शब्द?