प्रेमानंद महाराज से जानें कौन-से 4 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?
spirituality Aug 03 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
इन 4 कामों से बचकर रहें
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार, 4 ऐसे काम हैं जो किसी का भी विनाश कर सकते हैं। इसलिए भूलकर भी कभी ये 4 काम नहीं करना चाहिए। आगे जानें इन कामों के बारे में…
Image credits: facebook
Hindi
व्याभिचार न करें
इसका अर्थ है किसी भी पुरुष को अपनी पत्नी के अलावा किसी भी अन्य स्त्री से संबंध नहीं रखने चाहिए। जो व्यक्ति ये काम करता है, उसका निश्चित रूप से विनाश हो जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
जुआं न खेलें
जुआं एक सामाजिक बुराई है। जुएं में व्यक्ति इतना नीचे गिर जाता है कि वो अपनी मान-मर्यादा तक भूल जाता है। ऐसे लोगों का बहुत ही जल्दी सामाजिक पतन हो जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
मांसाहार न करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अपने स्वाद के लिए किसी भी जीव को मारना और उसका मांस खाना बहुत बड़ा पाप है। इससे बचना चाहिए। जो लोग ये करते हैं वे हमेशा कष्ट ही पाते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
शराब न पीएं
शराब पीने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे इसका आदि हो जाता है और फिर गलत काम करने लगता है। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। ये काम जो भी करता है, उसका नाश निश्चित है।