Spirituality
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे उन्हें एक शराबी ने ज्ञान दिया और उसके द्वारा कही गई बात उन्हें आज भी याद है।
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जब वे बिठूर शहर में ब्रह्मावर्त घाट पर गंगा के किनारे बैठे थे, तब उनके पास लड़खड़ाती हुई अवस्था में एक व्यक्ति आया और बातें करने लगा।
प्रेमानंद महाराज को कुछ देर बाद लगा कि ये व्यक्ति शराब पिए हुए है। कुछ देर तक इधर-उधर की बातें करने के बाद उसने प्रेमानंद महाराज को अपने साथ चलने को कहा।
प्रेमानंद महाराज उसके साथ चले गए। वो व्यक्ति महाराज श्री को एक मंदिर में ले गया। वहां उसने पूछा कि ‘सामने जो देव प्रतिमा है वो किससे बनी हुई।’ महाराज जी ने कहा- ‘संगमरमर की।’
फिर शराबी ने पूछा कि ‘हम जिस पत्थर पर खड़े है, वो कौन-सा है?’ महाराजजी ने कहा ‘ये भी संगमरमर है।’ शराबी ने कहा कि ‘भगवान की मूर्ति और ये पत्थर दोनों ही एक ही तो हैं।’
फिर शराबी ने कहा ‘ये जो देव प्रतिमा है, इसे बनाते समय कारीगर ने इस पर छैनी-हथोड़ी से कईं वार किए, लेकिन ये टूटी नहीं, इसलिए ये आज यहां भगवान के रूप में पूजा रही है।’
शराबी ने कहा ‘जीवन में कभी टूटना नहीं चाहिए। जो विषम परिस्थितियों में भी नहीं टूटता, अंत में वही पूजाता है। शराबी की बात सुनकर महाराज ने उसे संत के समान प्रणाम किया।