आत्महत्या का विचार मन में आए तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से
spirituality Mar 01 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज दूर करते हैं शंकाएं
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों से लोगों के मन की शंकाएं दूर करते हैं और उन्हें अच्छे-बुरे का ज्ञान भी देते हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन उनके पास हजारों भक्त आते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
आत्महत्या पर क्या कहा महाराज श्री ने
पिछले दिनों वायरल एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज आत्यहत्या के बारे में लोगों को बता रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि अगर कभी मन में आत्महत्या का विचार आए तो क्या करें…
Image credits: facebook
Hindi
आत्महत्या है महापाप
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आत्महत्या सबसे बड़ा महापाप है, जो भी व्यक्ति ये महापाप करता है, उसकी आत्मा हजारों सालों तक प्रेत योनी में भटकती रहती है और कष्ट पाती है।’
Image credits: facebook
Hindi
भटकती रहती हैं ऐसी आत्माएं
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘ऐसी आत्माओं को जल भी नहीं मिलता, जिसके कारण उन्हें भयंकर पीड़ा होती है। प्रेत योनी के बाद उन्हें और भी कईं अधोयोनी में भटकना पड़ता है।’
Image credits: facebook
Hindi
परेशानी का सामना करें
प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि ‘जीवन में किसी भी तरह की परेशानी का हल आत्महत्या नहीं नहीं हो सकता, यदि जीवन में कोई समस्या है तो धैर्यपूर्वक उसका सामना करें।’
Image credits: facebook
Hindi
दैवीय शक्तियां हो जाती हैं नाराज
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जो व्यक्ति आत्महत्या करता है, उससे दैवीय शक्तियां नाराज हो जाती हैं, क्योंकि मनुष्य शरीर मिलना इतना सहज नहीं है। इसलिए ये पाप भूलकर भी करें।
Image credits: facebook
Hindi
आत्महत्या का विचार आए तो क्या करें?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि मन में आत्महत्या का विचार आए तो स्वयं का जीवन भगवान को समर्पित कर दें। ऐसा करने से आप इस महापाप से बच जाएंगे और आपका उद्धार भी होगा।’