जब सताए भविष्य की टेंशन तो क्या करना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से
Hindi

जब सताए भविष्य की टेंशन तो क्या करना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से

महाराज श्री से भक्त ने पूछा सवाल
Hindi

महाराज श्री से भक्त ने पूछा सवाल

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि ‘भविष्य के बारे में सोचकर घबरा जाता हूं।’ इस बार महाराज श्री ने क्या कहा, जानिए…

Image credits: facebook
भविष्य के बारे में न सोचें
Hindi

भविष्य के बारे में न सोचें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भविष्य के बारे में सोचकर समय न गंवाएं। जो होने वाला है जो पहले से निश्चित है। अगर आप नाम जप और भगवद् चिंतन करोगे तो तुम्हारा कुछ अहित नहीं होगा।’

 

Image credits: facebook
मन को जरा भी छूट न दो
Hindi

मन को जरा भी छूट न दो

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर तुमने मन को जरा भी भविष्य के बारे में सोचने की छूट दी तो डिप्रेशन में आ जाओगे और कईं दवाइयां खानी पड़ेगी। इसलिए मन को राधा नाम में लगा दो।’

Image credits: facebook
Hindi

उत्साही व्यक्ति सब कर सकता है

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जिसके मन में राधा नाम का उत्साह है, वह अपने जीवन में सब कुछ कर सकता है और जो चाहे पा भी सकता है। वहीं निरुत्साहित व्यक्ति का जीवन निरर्थक है।

 

Image credits: facebook
Hindi

अपना कर्तव्य ईमानदारी से करो

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जो भी आपका कर्तव्य है जैसे नौकरी-बिजनेस, वो मन लगाकर करें और बाकी के समय में नाम जप करेंगे तो आपको भविष्य की चिंता बिल्कुल नहीं होगी।’
 

Image credits: facebook
Hindi

इस उपाय से सुधरेगा भविष्य

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भविष्य का चिंतन बिल्कुल न करो, इससे कुछ लाभ नहीं होगा। यही चिंतन आपका भविष्य बिगाड़ सकता है। जितना संभव हो नाम जप करो, इसी से भविष्य सुधरेगा।’
 

Image credits: facebook

आत्महत्या का विचार मन में आए तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Mahashivratri 2024: क्या महिलाओं को शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए?

क्यों भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए किसी दूसरे के जूते-चप्पल?

क्या किसी की दुआ-बद्दुआ का हमारे जीवन पर असर होता है?