Hindi

जब ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े गए बागेश्वर बाबा, फिर जो हुआ वो चमत्कार था

Hindi

जब बाबा का पर्स हो गया चोरी

बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक इंटरव्यू ने बताया कि एक बार जब वे यात्रा पर थे तो उनका पर्स चोरी हो गया जिसमें 1300 रूपए थे। उनके पास टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं बचे।

 

Image credits: freepik
Hindi

बाबा से टीसी ने मांगा टिकट

टिकट न होने पर भी वे ट्रेन के फर्स्ट एसी में बैठ गए। जब टीसी आया तो उसने टिकट मांगा तो शास्त्रीजी ने टिकट न होने की बात कही। टीसी ने उन्हें अगले स्टेशन पर उतर जाने को कहा।
 

Image credits: freepik
Hindi

जब बाबा ने दिखाया चमत्कार

पं. शास्त्री ने ट्रेन से उतरने से इंकार कर दिया। इस बार टीसी उन्हें जुर्माना लगाने की और कानून की बातें समझाने लगा। ये देख शास्त्री जी ने पहले उनका और फिर उनके पिता का नाम बताया।

 

Image credits: facebook
Hindi

टीसी हो गया हैरान

किसी अंजान व्यक्ति के मुंह से अपने पिता का नाम जानकर टीसी सकपका गया। इसके बाद पं. शास्त्री ने टीसी के परिवार के बारे में और कई ऐसी बातें बताई, जो कोई और नहीं जानता था।
 

Image credits: facebook
Hindi

टीसी ने की सेवा

बागेश्वर बाबा की बात सुनकर टीसी समझ गया कि ये कोई सिद्ध पुरुष हैं। टीसी उन्हें एक दूसरे केबिन में ले गया जो बहुत ही साफ-सुथरा था। टीसी रात भर उनकी सेवा करता रहा।
 
 

Image credits: facebook
Hindi

टीसी ने बाबा को दिए 1100 रुपए

बागेश्वर बाबा ने टीसी की कई समस्याओं का समाधान भी बताया। सुबह जब शास्त्रीजी ट्रेन से उतरे तो टीसी ने उन्हें 1100 रुपए भेंट स्वरूप दिए। इस तरह शास्त्रीजी की ये यात्रा संपन्न हुई। 
 

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज से जानें कौन-से 4 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?

बेटे की मौत से सदमे में मां...प्रेमानंद महाराज के जवाब ने खोल दी आंखें

बागेश्वर बाबा ने युवक को पहनाई माला और बताया वो कब तक बनेगा करोड़पति?

‘मेरी कमर में दर्द है’, सुनकर प्रेमानंदजी ने खोल दी अंधविश्वास की पोल