प्रेमानंद महाराज: बार-बार मिल रही असफलता तो क्या करें?
Hindi

प्रेमानंद महाराज: बार-बार मिल रही असफलता तो क्या करें?

असफल हो रहे हैं तो क्या करें?
Hindi

असफल हो रहे हैं तो क्या करें?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बहुत ही गंभीर बात भी सहज ढंग से अपने भक्तों को बताते हैं। अगर बार-बार आप अपने काम में असफल हो रहे हैं तो क्या करें, जानें प्रेमानंद महाराज से…

Image credits: facebook
सफलता के लिए कठिन परिश्रम जरूरी
Hindi

सफलता के लिए कठिन परिश्रम जरूरी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अगर आपको बार-बार किसी काम में असफलता मिल रही है तो घबराएं नहीं क्योंकि सफलता एकदम नहीं मिलती। इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है।’ 

 

Image credits: facebook
आपके हाथ में सिर्फ प्रयास करना
Hindi

आपके हाथ में सिर्फ प्रयास करना

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘किसी भी काम में सफलता या असफलता मिलना आपके हाथ में नहीं है। आपके हाथ में सिर्फ प्रयास करना है। इस काम में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम जप से होंगे पाप नष्ट

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपके अनन्त जन्मों के कर्म ही आपको सफल-असफल होने का कारण बनते हैं। अशुभ कर्मों के फलों को नष्ट करने के लिए नाम जाप ही एकमात्र उपाय है।’ 

Image credits: facebook
Hindi

मेहनत का फल जरूर मिलता है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप बार-बार असफल हो रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि मेहनत का फल मिलता जरूर है। आज असफलता है तो कल सफलता भी जरूर मिलेगी।’

 

Image credits: facebook
Hindi

चलता रहता है सफलता-असफलता का क्रम

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सफलता-असफलता का क्रम निरंतर चलता रहता है। आज दिन है तो कल रात होगी। जो इन दोनों में समान भाव रखता है, वहीं भगवान का भक्त है। 

Image credits: facebook

जब सताए भविष्य की टेंशन तो क्या करना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से

आत्महत्या का विचार मन में आए तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Mahashivratri 2024: क्या महिलाओं को शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए?

क्यों भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए किसी दूसरे के जूते-चप्पल?