Utility News

GST काउंसिल की मीटिंग में जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा?

Image credits: FREEPIK

मोदी 3.0 गर्वनमेंट में GST काउंसिल की पहली बैठक

सेंट्रल में मोदी 3.0 गर्वनमेंट में लगातार दूसरी बार फाईनेंस मिनिस्टर बनी निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इस कार्यकाल की GST काउंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता की।

Image credits: FREEPIK

GST काउंसिल की 9 प्रमुख बातें

GST अरेंजमेंट में 0, 5, 12, 18 और 28 परसेंट के 5 कंप्रेहेंसिव टैक्स स्लैब हैं। आई जानते हैं इस बैठक की वो 9 मुख्य बातें जिनका संबंध आम आदमी से सीधे है। 

 

Image credits: FREEPIK

1. रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट GST से हुआ मुक्त

भारतीय रेलवे की प्लेटफॉर्म टिकट पर अब GST नहीं लगेगा। रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लॉक रूम सेवाएं, बैटरी चालित कार सर्विस व इंटर रेलवे सप्लाई को भी छूट दी गई है।

Image credits: FREEPIK

2. प्राइवेट हास्टल संचालकों को मिली छूट

GSTकाउंसिल ने एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के बाहर हॉस्टलो को प्रति व्यक्ति पर मंथ 20,000 रुपये की छूट देने का निर्णय लिया है। इस छूट का लाभ कम से कम 90 दिनों तक रहने वाले ही उठा सकते हैं।

Image credits: FREEPIK

3. कार्टन बाक्स व पेपर बोर्ड पर GST घटी

सभी प्रकार के कार्टन बाक्स व पेपर बोर्ड पर GST को 18 से घटाकर 12% करने की सिफारिश की गई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर लगातार सेब के कार्टन बॉक्स पर GST में कमी की मांग कर रहे है।

Image credits: FREEPIK

दूध के डिब्बों पर तय की गई एक समान GST

GST काउंसिल ने सभी दूध के डिब्बों पर 12% के एक समान रेट तय करने की सिफारिश की है। मतलब स्टील, लोहा, एल्युमीनियम, हर तरह के दूध के डिब्बे पर यह रेट लागू होगा।
 

Image credits: FREEPIK

5. फायर वाटर स्प्रिंकलर पर लगेगी इतनी GST

GST काउंसिल के मुताबिक फायर वाटर स्प्रिंकलर सहित सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर 12 प्रतिशत GST लगेगा। सोलर कुकर पर 12 प्रतिशत GST लगाने के निर्णय लिया गया है।
 

Image credits: FREEPIK

6. होगी बायोमेट्रिक बेस्ड आधार सर्टिफिकेशन की शुरुआत

बायोमेट्रिक बेस्ड आधार सर्टिफिकेशन की शुरुआत की जाएगी। इससे फर्जी चालान के जरिए किए गए धोखाधड़ी वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम्स से निपटने में मदद मिलेगी।
 

Image credits: FREEPIK

7. हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की माॅनिट्री लिमिट तय करने की सिफारिश

GST अपीलीय न्यायाधिकरण के लिए 20 लाख रुपये, हाईकोर्ट के लिए एक करोड़ रुपये और सर्वोच्च न्यायालय के लिए दो करोड़ रुपये की मॉनिट्री लिमिट तय करने की सिफारिश की है।

 

Image credits: FREEPIK

8....तो नहीं हो पाएगी अपील

यदि मानिट्री लिमिट GST काउंसिल द्वारा तय लिमिट से कम है, तो टैक्स प्राधिकरण आमतौर पर अपील नहीं करेगा।

 

Image credits: FREEPIK

9. CGST और SGST के लिए 25 करोड़ से घटाकर 20 करोड़ करने की मांग

काउंसिल ने यह भी सिफारिश की है कि अपीलीय अथारिटी के समक्ष अपील दायर करने के लिए पूर्व जमा की अधिकतम राशि CGST और SGST के लिए 25 करोड़ से घटाकर 20 करोड़ रुपये की जाए।

Image credits: FREEPIK

खाद के क्षेत्र में 5% GST छूट देने की सिफारिश

GST काउंसिल ने उर्वरक क्षेत्र को मौजूदा 5% GST से छूट देने की सिफारिश को मंत्रिसमूह के पास भेज दिया। दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह अब इस पर विचार करेगा।

Image credits: FREEPIK

सरकार ने कई राज्यों में बढ़ाए CNG के रेट, आपका स्टेट तो नहीं है शामिल?

टूथब्रश को इंफेक्शन से बचाकर रखने के लिए फॉलों करें ये 7 टिप्स

टूथब्रश इंफेक्शन से हो सकता है हार्ट अटैक समेत ये 5 गंभीर रोग

ये कंपनी 9 रुपए के रिचार्ज पर दे रही अनलिमिटेड डेटा,देखें अन्य बेनिफिट