Utility News
CNG वाहनों का प्रयाेग करने वालों के लिए बैड न्यूज है। सेंट्रल गर्वनमेंट ने CNG के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है।
CNG गैस के ये बढ़े हुए रेट 22 जून की सुबह 6 बजे से लागू भी कर दिए गए है। जिससे देश की राजधानी नई दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान और NCR के कई शहरों पर पड़ेगा।
गर्वनमेंट ने CNG रेट में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसका असर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सफर करने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा, क्योकि CNG वाहनों का किराया भी बढ़ जाएगा।
CNG के रेट में बढ़ोत्तरी के बाद नई दिल्ली में कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
यह पहली बार नहीं है जब हाल के दिनों में CNG के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बकरीद से ठीक पहले UP के कई शहरों में CNG की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी।
हालांकि सरकार की इस बढ़ोत्तरी का हरियाणा के गुरुग्राम में कोई असर नहीं हुआ है। यहां बढ़ोत्तरी के बावजूद CNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।