सरकार ने कई राज्यों में बढ़ाए CNG के रेट, आपका स्टेट तो नहीं है शामिल?
Image credits: FREEPIK
इन क्षेत्रों में यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा असर
CNG वाहनों का प्रयाेग करने वालों के लिए बैड न्यूज है। सेंट्रल गर्वनमेंट ने CNG के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है।
Image credits: FREEPIK
इन राज्यों में बढ़ाए गए CNG के रेट
CNG गैस के ये बढ़े हुए रेट 22 जून की सुबह 6 बजे से लागू भी कर दिए गए है। जिससे देश की राजधानी नई दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान और NCR के कई शहरों पर पड़ेगा।
Image credits: FREEPIK
कितने रुपए की हुई बढ़ोत्तरी
गर्वनमेंट ने CNG रेट में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसका असर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सफर करने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा, क्योकि CNG वाहनों का किराया भी बढ़ जाएगा।
Image credits: FREEPIK
नई दिल्ली में CNG के नए रेट
CNG के रेट में बढ़ोत्तरी के बाद नई दिल्ली में कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।
Image credits: FREEPIK
दिल्ली से सटे UP के इन जिलों में भी बढ़े रेट
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
Image credits: FREEPIK
UP मे बकरीद से पहले भी बढ़े थे CNG के रेट
यह पहली बार नहीं है जब हाल के दिनों में CNG के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बकरीद से ठीक पहले UP के कई शहरों में CNG की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी।
Image credits: FREEPIK
इस शहर में CNG के रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव
हालांकि सरकार की इस बढ़ोत्तरी का हरियाणा के गुरुग्राम में कोई असर नहीं हुआ है। यहां बढ़ोत्तरी के बावजूद CNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।