Utility News
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा नया ऐड-ऑन डेटा प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है। यह यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा बेनीफिट के साथ आता है।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह जून महीने में एयरटेल की ओर से लॉन्च किया गया तीसरा प्लान है। एयरटेल के नए 9 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में आईए डिटेल से बतो हैं।
Airtel के नए डेटा प्लान की कीमत 9 रुपये है और यह अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 1 घंटे की है। ये भी ध्यान रखें कि ये अनलिमिटेड डेटा प्लान 4G है, न कि 5G।
नए 9 रुपये के ऐड-ऑन डेटा प्लान का यूज करने वाले यूजर्स को अपने नंबर पर एक एक्टिव बेस प्लान की आवश्यकता होती है। डेटा प्लान का बेस प्लान की वैलिडटी से कोई लेना-देना नहीं है।
यह नया 9 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान एक घंटे बाद अपने आप खत्म हो जाएगा। वैसे ये अकेला प्लान नहीं है। एयरटेल के पास कई अन्य अनलिमिटेड डेटा प्लान भी हैं।
Airtel ने हाल ही में 395 रुपये के प्लान की घोषणा की है जो अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB 4G डेटा, 600 SMS और 70 दिनों की वैधता के साथ आता है।
इसके अलावा कंपनी ने 45 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 600SMS के साथ 279 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है।
इनमें 39,79 व 49 रुपये के प्लान भी हैं। 39-49 रुपये के प्लान 1 दिन की वैलिटिटी मिलती है।49 वाले प्लान में Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।79 रु में 2 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।