भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा नया ऐड-ऑन डेटा प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है। यह यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा बेनीफिट के साथ आता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
जून महीने में लांच होने वाला ये तीसरा प्लान
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह जून महीने में एयरटेल की ओर से लॉन्च किया गया तीसरा प्लान है। एयरटेल के नए 9 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में आईए डिटेल से बतो हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
Airtel का नया ऐड-ऑन डेटा प्लान
Airtel के नए डेटा प्लान की कीमत 9 रुपये है और यह अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 1 घंटे की है। ये भी ध्यान रखें कि ये अनलिमिटेड डेटा प्लान 4G है, न कि 5G।
Image credits: FREEPIK
Hindi
प्लान 9 के लेने के लिए होना चाहिए ये बेस प्लान
नए 9 रुपये के ऐड-ऑन डेटा प्लान का यूज करने वाले यूजर्स को अपने नंबर पर एक एक्टिव बेस प्लान की आवश्यकता होती है। डेटा प्लान का बेस प्लान की वैलिडटी से कोई लेना-देना नहीं है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
अनलिमिटेड डेटा वाले एयरटेल डेटा प्लान
यह नया 9 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान एक घंटे बाद अपने आप खत्म हो जाएगा। वैसे ये अकेला प्लान नहीं है। एयरटेल के पास कई अन्य अनलिमिटेड डेटा प्लान भी हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
हाल ही में घोषित अन्य प्लान
Airtel ने हाल ही में 395 रुपये के प्लान की घोषणा की है जो अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB 4G डेटा, 600 SMS और 70 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
45 दिनों वाला भी है रिचार्ज प्लान
इसके अलावा कंपनी ने 45 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 600SMS के साथ 279 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
अन्य अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान
इनमें 39,79 व 49 रुपये के प्लान भी हैं। 39-49 रुपये के प्लान 1 दिन की वैलिटिटी मिलती है।49 वाले प्लान में Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।79 रु में 2 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।