Utility News

टूथब्रश इंफेक्शन से हो सकता है हार्ट अटैक समेत ये 5 गंभीर रोग

Image credits: FREEPIK

मुंह के बैक्टीरिया पैदा करते हैं कई बीमारियां

डेंटल एक्सपर्ट का कहना है कि मुंह के बैक्टीरिया विभिन्न स्थितियों और बीमारियों को जन्म दे सकते हैं, जिनमें ये 5 रोग प्रमुख हैं। जिनसे बचना बहुत जरूरी है। 

Image credits: FREEPIK

1. दंत क्षय (Dental Decay)

कैरीज़ स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स के कारण होने वाले सबसे कॉमन बैक्टिरियल इंफेक्शन में से एक है, एक प्रकार का बैक्टीरिया जो लैक्टिक एसिड पैदा करता है और कम PH इन्वायरमेंट में पनपता है।

Image credits: FREEPIK

2. पीरियोडोंटाइटिस(Periodontitis)

यह एक क्रोनिक इंफ्लेमेंटेसन वाली बीमारी है, जो मसूड़ों व जबड़े की हड्डियों को प्रभावित करती है। इससे मसूड़ों से खून आना, हाईपरसेंसटिविटी, स्वाद खराब एवं दांत ढीले हो सकते हैं।

Image credits: FREEPIK

3. सूजन (Inflammation)

मुंह के बैक्टीरिया भी आपके मसूड़ों में सूजन का कारण बनते हैं, जिससे गंभीर मामलों में हड्डियां खराब हो जाती हैं और दांत खराब हो जाते हैं।

Image credits: FREEPIK

4. अन्तहृदयशोध (Endocarditis)

यह हार्ट चेंबर या वाल्वों की इनर लाईनिंग का एक दुर्लभ लेकिन घातक इंफेक्शन है, जो तब होता है जब मुंह से बैक्टीरिया रक्त के माध्यम से फैलते हैं और हार्ट से जुड़ जाते हैं।

Image credits: FREEPIK

5. एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis)

जब स्ट्रेप्टोकोकस के ब्लडफ्लो में प्रवेश करने पर मसूड़ों में सूजन आती है, जो धमनियों में प्लाक बनाता है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस होता है जो हार्ट अटैक-स्ट्रोक से जुड़ी स्थिति है।

 

Image credits: FREEPIK

हाथ धुलने केबाद ही करें ब्रश

चाहे आप बीमार हों या स्वस्थ, अपने दांतों को ब्रश करने से पहले अपने हाथ धोएं ताकि आपके मुंह में कीटाणु न पहुंचें।
 

Image credits: FREEPIK

ये कंपनी 9 रुपए के रिचार्ज पर दे रही अनलिमिटेड डेटा,देखें अन्य बेनिफिट

एंटी-पेपर लीक लॉ एक्ट 2024 के ये प्रोविजन हैं खतरनाक? जरूर रखें याद

एंटी-पेपर लीक लॉ के तहत क्राइम मानी जाएंगी ये 16 प्रकार की गड़बड़ियां

NTA को बीते 9 दिन में क्यो रद्द या स्थगित करने पड़ें 3 बडे़ एग्जाम?