AC Using Tips: इस समय गर्मी से पूरे देश में हाहाकार मचा है। कूलर पंखे सूरज की तपिश के आगे काम ही नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि AC पर भी कूलिंग के लिए एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ रहा है।
नोएडा और मुंबई में एयर कंडीशनर (AC) में विस्फोट के कारण आग लग गई, जिसके बाद से घरों में AC प्रयोग करने वालों डर समा गया है। इससे बचने के लिए फॉलों करे यें स्टेप।
AC में आग लगने के प्रमुख कारण खराब गुणवत्ता वाले केबल और प्लग का इस्तेमाल, वोल्टेज का कम रहना या लगातार फ्लैक्चुएट होना है।
AC में गलत गैस का उपयोग, कंडेंसर में गंदगी, धूल जमा होना, लगातार AC चलते रहना, AC से बाहर जाने वाली एयर के मार्ग में बाधा और टाइम पर सर्विस न कराना।
अधिक लोड लेने वाले इक्यूपमेंट को एक साथ न चलाएं, AC चलाने के दौरान वाशिंग मशीन व इंडक्शन को चलाने से बचें, AC का टेंप्रेचर 24 पर रखें, यह सबसे आदर्श स्थिति है।
घर में 2 या उससे अधिक AC हैं, तो एक बार में 1 का ही प्रयोग करें, MCB का प्रयोग करें। एल्यूमीनियम की जगह कापर वायर लगाएं। बिजली के मुताबिक लोड बढ़ाएं।
ISI मार्क का वायर ही प्रयोग करें। प्रत्येक 2 माह में सर्विस जरूर करवाएं, अगर आसपास धूल, धुआं या कपड़े, पेंट या धातु के महीन कण उड़ते हैं, तो हर महीने सर्विस कराएं।
यह सुनिश्चित करें कि पोल से वायर ढीला न बंधा हो। विंडो एसी को धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगाएं। AC का फिल्टर नियमित साफ करें।
AC की वायर लाइन अन्य इलेक्ट्रानिक इक्यूपमेंट से अलग हो, तो बेहतर है। AC प्रयोग करने के दौरान लाइट बंद रखें, इससे कमरे में ठंडक बढ़ेगी। AC की एयर को बाहर जाने से रोकें।