कहीं आपके लिए आफत न बन जाए AC- इन 5 तरीकों से रखें ख्याल
Hindi

कहीं आपके लिए आफत न बन जाए AC- इन 5 तरीकों से रखें ख्याल

गर्मी की वजह से मचा पूरे देश में हाहाकार
Hindi

गर्मी की वजह से मचा पूरे देश में हाहाकार

AC Using Tips: इस समय गर्मी से पूरे देश में हाहाकार मचा है। कूलर पंखे सूरज की तपिश के आगे काम ही नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि AC पर भी कूलिंग के लिए एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ रहा है।

Image credits: FREEPIK
गर्मी की वजह बढ़ गई एसी फटने की घटनाएं
Hindi

गर्मी की वजह बढ़ गई एसी फटने की घटनाएं

नोएडा और मुंबई में  एयर कंडीशनर (AC) में विस्फोट के कारण आग लग गई, जिसके बाद से घरों में AC प्रयोग करने वालों डर समा गया है। इससे बचने के लिए फॉलों करे यें स्टेप।

 

Image credits: FREEPIK
AC में ब्लास्ट होने या आग लगने  की ये हैं प्रमुख वजह
Hindi

AC में ब्लास्ट होने या आग लगने की ये हैं प्रमुख वजह

AC में आग लगने के प्रमुख कारण खराब गुणवत्ता वाले केबल और प्लग का इस्तेमाल, वोल्टेज का कम रहना या लगातार फ्लैक्चुएट होना है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

AC यह सावधानी जरूर बरतें

AC में गलत गैस का उपयोग, कंडेंसर में गंदगी, धूल जमा होना, लगातार AC चलते रहना, AC से बाहर जाने वाली एयर के मार्ग में बाधा और टाइम पर सर्विस न कराना।

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. AC का टेंप्रेचर रखें सिर्फ इतना

अधिक लोड लेने वाले इक्यूपमेंट को एक साथ न चलाएं, AC चलाने के दौरान वाशिंग मशीन व इंडक्शन को चलाने से बचें, AC का टेंप्रेचर 24 पर रखें, यह सबसे आदर्श स्थिति है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. इन बातों का रखें विशेष ध्यान

घर में 2 या उससे अधिक AC  हैं, तो एक बार में 1 का ही प्रयोग करें, MCB का प्रयोग करें। एल्यूमीनियम की जगह कापर वायर लगाएं। बिजली के मुताबिक लोड बढ़ाएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. ISI मार्क के वायर का ही करें प्रयोग

ISI मार्क का वायर ही प्रयोग करें। प्रत्येक 2 माह में सर्विस जरूर करवाएं, अगर आसपास धूल, धुआं या कपड़े, पेंट या धातु के महीन कण उड़ते हैं, तो हर महीने सर्विस कराएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. वायर ढीला न हो, विंडो AC से बचाएं

यह सुनिश्चित करें कि पोल से वायर ढीला न बंधा हो। विंडो एसी को धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगाएं। AC का फिल्टर नियमित साफ करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. AC की वायर लाइन अन्य इलेक्ट्रानिक इक्यूपमेंट से रखे अलग

AC की वायर लाइन अन्य इलेक्ट्रानिक इक्यूपमेंट से अलग हो, तो बेहतर है। AC प्रयोग करने के दौरान लाइट बंद रखें, इससे कमरे में ठंडक बढ़ेगी। AC की एयर को बाहर जाने से रोकें।

 

Image credits: FREEPIK

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी का Video,नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें

AMT vs DCT ऑटोमैटिक गियर में बेहतर कौन, आप जानते हैं क्या?

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, एक टन AC की कीमत लाखों में

NEET UG की तैयारी के लिए रहना, खाना, कोचिंग फ्री, करना होगा बस ये काम