अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी का Video,नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें
Hindi

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी का Video,नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी रचाने वाले हैं लेकिन इससे पहले इटली से नॉर्दन फ्रांस तक जाने वाले क्रूज शिप में उनका दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन समारोह आयोजियत किया गया है।

Image credits: social media
बेहद लग्जरी है अनंत-राधिका की प्री वेडिंग
Hindi

बेहद लग्जरी है अनंत-राधिका की प्री वेडिंग

बता दें, पहले प्री वेडिंग फंक्शन की तरह दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन भी लग्जरी और आलीशान है। सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर होने वाला फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा। जिसमें 800 VVIP शामिल होंगे।

Image credits: social media
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन का वीडियो
Hindi

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन का वीडियो

इसी बीच अनंत अंबानी-राधिका मर्चेटं के क्रूज शिप पर हो रहे दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन का वीडियो सामने आ गया है। जहां देखा जा सकता है बड़ी सी स्क्रीन में नाइट पार्ट ऑर्गानाइज की गई है।

Image credits: others
Hindi

कुछ ऐसा दिखता है सेलिब्रेटी एसेंट क्रूज

मुकेश अंबानी ने लाडले बेटे अनंत अंबानी के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन के लिए दुनिया का सबसे लग्जरी क्रूज किया है जिसकी कीमत 7 हजार करोड़ रुपए हैं। 

Image credits: others
Hindi

लग्जरी-आलीशान सुविधाओं से लैस क्रूज

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इसमें 800 मेहमानों की मेहमानवाजी करने के लिए 600 स्टॉफ मौजूद हैं। जिसमें 5 स्टार होटल फैसिलिटी है। ये तैरते हुए महल से कम नहीं है। 

Image credits: others
Hindi

अनंत-राधिका के लुक का सभी को इंतजार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में सभी ब्राइड टू बी राधिका के लुक का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक से बढ़कर शानदार ड्रेस पहनने वाली हैं। 

Image credits: radhikamerchantfc instagram
Hindi

12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड प्लाजा मुंबई में होगी। जहां बड़े-बड़े VVIP और नेशनल-इंटरनेशनल सेलिब्रिटी शामिल होंगे। 

Image credits: social media

AMT vs DCT ऑटोमैटिक गियर में बेहतर कौन, आप जानते हैं क्या?

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, एक टन AC की कीमत लाखों में

NEET UG की तैयारी के लिए रहना, खाना, कोचिंग फ्री, करना होगा बस ये काम

Rule Change:1 जून से होंगे ये 6 बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर