Utility News

लेटेस्ट ऑफरः Airtel, Jio और Vi से 1600 रुपए सस्ता है ये ईयरली प्लान

Image credits: FREEPIK

BSNL का प्लान है सबसे सस्ता

BSNL ऐसे प्लान ऑफर कर रहा है जो Ariel, Jio और Vi से काफी सस्ते हैं। ये प्लान कई तरह के लाभ के साथ आते हैं, यहां आपको ये जानना ज़रूरी है कि आपके लिए क्या बेहतर है।

Image credits: Facebook

प्राईवेट कंपनियों ने बढ़ा दिए रिचार्ज प्लान के प्राइज

Ariel, Jio और Vi ने अपने मंथली, तिमाही और ईयरली रिचार्ज प्लान में 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी हैं। इन सबके बीच BSNL पूरे देश में सबसे एफॉर्डेबल टैरिफ प्लान दे रहा है। 

Image credits: FREEPIK

BSNL प्लान 107

इस प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी, 3GB/4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉल मिलती है। इसी तरह प्लान 108 के FRC में अनलिमिटेड कॉल, परडे 1GB 4G डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

 

 

Image credits: Facebook

BSNLप्लान 197

यह प्लान पहले 18 दिनों के लिए 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और परडे 100 SMS के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 

Image credits: Facebook

BSNLप्लान 397

BSNL का 397 रुपये का प्लान, जिसकी वैलिडिटी 150 दिनों की है। शुरू के 30 दिनों के लिए पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉल और 2GB 4G डेटा मिलता है।

Image credits: Facebook

BSNLप्लान 797

300 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB 4G डेटा  दिया जा रहा है। 

Image credits: Facebook

BSNL प्लान 1999

BSNLका 1999 रुपये का रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB 4G डेटा, BSNL ट्यून्स और विभिन्न थर्ड-पार्टी सर्विस मेंबरशिप मिलती है।

Image credits: Facebook

Ariel, Jio और Vi से काफी सस्ते हैं BSNL के ये प्लान

कुल मिलाकर BSNL के ये प्लान एयरटेल, जियो या वीआई के प्लान की तुलना में सस्ते हैं। खासकर अभी हुई बढ़ोत्तरी के बाद से सस्ते प्लान की तलाश करने वालों के लिए BSNL बेस्ट है।

Image credits: Facebook
Find Next One