Utility News

AI भी इनसे पीछे: 10 नौकरियां जिन्हें मशीनें नहीं छीन सकतीं

Image credits: Freepik

कौन सी हैं ऐसी 10 नौकरियां

आज हम आपको ऐसी 10 नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको एआई यानी मशीन भी नहीं छिन सकती। आइए उनके बारे में जानते हैं।

Image credits: Social Media

डॉक्टर और सर्जन

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डॉक्टर और सर्जन की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि इस पेशे में मानवीय व्यवहार की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। एआई मदद कर सकता है। पर सटीक निर्णय नहीं ले सकता।

Image credits: Freepik

सोशल वर्कर

लोगों की व्यक्तिगत तौर पर मदद करने के लिए मानवीय व्यवहार की उच्च स्तर की समझ होनी चाहिए, जो AI की कैपेसिटी से बाहर की बात है। 

Image credits: social media

टीचर और ट्रेनर

टीचर, स्टूडेंट्स को सलाह देने के साथ मोटिवेट भी करते हैं। अनुकूल माहौल दिलाते हैं। मानवीय गुण-क्रिएटिविटी सिखाते हैं, जो एक मशीन के बस की बात नहीं है। ऐसा ही ट्रेनर के साथ भी है।

Image credits: freepik

शिल्पकार-कलाकार

हैंडमेड चीजों को बनाने के लिए कौशल और क्रिएटिविटी की जरूरत होती है जो एआई की क्षमताओं से परे की बात है। 

Image credits: Social Media

क्रिएटिव राइटिंग

क्रिएटिव राइटिंग में व्यक्तिगत अनुभव का अहम स्थान होता है। स्टोरी टेलर भी अपने अनुभव से लोगों को प्रेरित करता है। एआई के पास यह क्वालिटी नहीं है।

Image credits: unspalsh

एक्टर और म्यूजिशियन

इमोशंस को शब्दों और वाद्य यंत्रों के जरिए एक सूत्र में पिरोकर लोगों के सामने पेश करने की कला सिर्फ इंसानों में ही है। एआई ऐसा नहीं कर सकता।

Image credits: social media

कस्टमर सर्विस

कंपनियों में कस्टमर की प्रॉब्लम हल करने के लिए रिप्रेजेंटेटिव रखे जाते हैं। एआई उनकी जगह नहीं ले सकता, क्योंकि कस्टमर से इंटरैक्शन के लिए व्‍यावहारिक गुण उसके अंदर नहीं हैं।

Image credits: Freepik

एडवोकेट

अदालतों में एक वकील अपने क्लाइंट के पक्ष में जोरदार पैरवी करता है। तेजी से निर्णय लेता है और कठिन से कठिन मुद्दों पर अपने तर्क पेश करता है। एआई के पास ऐसी कैपेसिटी नहीं है।

Image credits: forbes

साइंटिस्ट

साइंटिस्ट के काम की तुलना AI से नहीं की जा सकती। एक वैज्ञानिक डेटा एनालिसिस के साथ क्रिएटिव सोच रखता और हमेशा नये नये प्रयोग करता है, जो एआई के लिए पॉसिबल नहीं है।
 

Image credits: unsplash

थेरेपिस्ट और काउंसलर

यह काम करने के लिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सहानुभूति समेत मानवीय व्यवहार की गहरी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप किसी की मानसिक तौर पर मदद कर सकते हैं, मशीन इसमें सक्षम नहीं है।

Image credits: Social Media

भारत पर परमाणु हमला...किसने दी धमकी और क्यों छिड़ा नया विवाद?

क्यों न करें कर्म के बाद फल की इच्छा? प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज: ये तीन चीजें बर्बाद कर सकती हैं जीवन

भक्ति कैसे करें? समझ लें प्रेमानंद महाराज की ये बात