Utility News

लेटेस्ट ऑफरः ये कंपनी फ्री में दे रही WiFi और राउटर, ऐसे करें अप्लाई

Image credits: FREEPIK

अगर आपकी है WiFi कनेक्शन लेने की प्लानिंग तो इसे करें ट्राई

अगर आप WiFi कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक नए प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसकी मदद से आपको फ्री WiFi तो मिलेगा ही, साथ ही राउटर के लिए भी कोई चार्ज नहीं देने पड़ेंगे।

Image credits: FREEPIK

किस कंपनी की ओर से दिया जा रहा ऑफर?

ये नया प्लान ऑफर को देश की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel की तरफ से किया जा रहा हैं। हाल ही में Airtel ने मोबाइल रिचार्ज प्लान के रेट में बढ़ोत्तरी की है।

 

Image credits: FREEPIK

Airtel क्यो ऑफर कर रहा ये प्लान?

कस्टमर को जोड़े रखने के लिए Airtel की तरफ से ये खास प्लान ऑफर किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि  WiFi कनेक्शन के इंस्टॉलेशन चार्ज के साथ राउटर फ्री दिया जा रहा है।

Image credits: FREEPIK

कम रेट में मिल रहे शानदार फीचर्स

Airtel ने WiFi इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की है, लेकिन आपको रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही आपको फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर मिलेगा। अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे। 

Image credits: FREEPIK

500 रुपए से भी कम है Airtel WiFi  का ये प्लान

एयरटेल की ओर से एक प्लान लाया गया है और इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये है, यानी आपको 500 रुपये से भी कम का रिचार्ज कराना होगा।

Image credits: FREEPIK

कितने Mbps की मिलेगी स्पीड?

अगर आप Airtel WiFi के 499 प्लान को लेते हैं तो 40 MBPS स्पीड वाला इंटरनेट दिया जाएगा। इसमें अनलिमिटेड 3300 GB डेटा के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलेगा।

Image credits: FREEPIK

Airtel के 499 प्लान में मिलेगा डबल फायदा

ऐसे में आपको डबल फायदा मिलने वाला है, लेकिन लैंडलाइन कनेक्शन के लिए जरूरी एक्यूपमेंट यूजर्स को खुद ही खरीदने होंगे। किफायती होने की वजह से इस प्लान में और कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा।

Image credits: FREEPIK

Airtel WiFi प्लान के लिए अलग से देनी होगी GST

बता दें कि Airtel WiFi के 499 प्लान के साथ आपको 18 परसेंट GST अलग से देना होगा। टैक्स के बाद इस प्लान की कीमत 588 रुपये हो जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Find Next One