Hindi

काम के जवाब:अगला जन्‍म 'सुअर-डॉग' न...गांठ बांध लो प्रेमानंद जी की बात

Hindi

प्रेमानंद महाराज बताते हैं जीवन जीने की कला

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में लोग जीवन से जुड़े सवाल पूछते हैं और वह उसके सरप्राइज करने वाले जवाब देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

करना चाहिए ऐसा कर्म

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमे ऐसा कर्म करना चाहिए। ताकि अगला जन्म सुअर—कुत्ता का न मिले। हम भगवान का भजन कर पाएं।

Image credits: facebook
Hindi

भगवान के भजन से भगवत प्राप्ति

वह कहते हैं कि इसी जन्म में भगवान का भजन करो तो भगवत प्राप्ति हो जाएगी। यदि अगला जन्म मिले भी तो भगवान के भक्तों का साथ मिले और भजन कर जीवन सार्थक हो जाए।

Image credits: facebook
Hindi

राक्षसी व्यवहार बढ़ा

प्रेमानंद जी कहत हैं कि राक्षसी व्यवहार इतना बढ़ गया है कि लोग जिंदा पशुओं को जलाकर खा रहे हैं। यहां किए गए काम का दंड शुरू से ही मिलना शुरू हो जाता है। दिखाई नहीं देता।
 

Image credits: facebook
Hindi

पूर्व जन्म के भी असंख्य अपराध

वह कहते हैं कि हमारे पूर्व जन्म के भी असंख्य अपराध होते हैं। जैसे-कहीं सुना कि एक बंद कार में आग लग गई और पूरा परिवार जल गया। यह पूर्व जन्म के कर्मों का फल होता है।

Image credits: facebook
Hindi

एक मिनट का कर्म बर्बाद कर देता है पूरा जीवन

प्रेमानंद जी कहते हैं कि हो सकता है कि एक मिनट का कर्म पूरा जन्म बर्बाद कर दे। मरने के बाद छुटटी हो जाए तो बात समझ में आ जाए। पर मरने के बाद फिर जन्म होना है। फिर कर्म करना है।

Image credits: facebook
Hindi

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है।hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: facebook

काम के जवाब: 20 मिनट के काम से चेहरे पर तेज, प्रेमानंद महाराज ने बताया

दुनिया की पहली CNG बाइक 95000 रुपये में लॉन्च, देगी 330 किमी का माइलेज

काम के जवाब: कैसे कंट्रोल करें गुस्सा? प्रेमानंद जी बताया धांसू तरीका

PPF का लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट क्या है? जानने के लिए करें यहां क्लिक