काम के जवाब: यदि अपमान हो रहा तो...प्रेमानंद महाराज ने बताया इसका मतलब

Utility News

काम के जवाब: यदि अपमान हो रहा तो...प्रेमानंद महाराज ने बताया इसका मतलब

Image credits: Instagram
<p>मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में श्रद्धालु सवाल पूछते हैं। वह उनका व्यावहारिक जवाब देते हैं। मान-अपमान पर उनका एक जवाब वायरल हो रहा है।</p>

मान-अपमान पर प्रेमानंद जी महाराज का जवाब

मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में श्रद्धालु सवाल पूछते हैं। वह उनका व्यावहारिक जवाब देते हैं। मान-अपमान पर उनका एक जवाब वायरल हो रहा है।

Image credits: Instagram
<p>प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जब आपका अपमान हो रहा हो तो तब विचार करना चाहिए कि भगवान ने आपके किसी पाप के मार्जन (समाप्त) के लिए यह विधान किया है।</p>

अपमान हो तो करें ये विचार

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जब आपका अपमान हो रहा हो तो तब विचार करना चाहिए कि भगवान ने आपके किसी पाप के मार्जन (समाप्त) के लिए यह विधान किया है।

Image credits: facebook
<p>वह कहते हैं कि मेरी निंदा हो रही है। मेरा अपमान हो रहा है। मतलब हमारे किसी पाप का मार्जन (समाप्त) हो रहा है। यह सोचकर आनंदित होना चाहिए।</p>

यह सोचकर होना चाहिए आनंदित

वह कहते हैं कि मेरी निंदा हो रही है। मेरा अपमान हो रहा है। मतलब हमारे किसी पाप का मार्जन (समाप्त) हो रहा है। यह सोचकर आनंदित होना चाहिए।

Image credits: facebook

मान-अपमान में न फंसे

प्रेमानंद जी कहते हैं कि विचार के द्वारा लोगों को मन-अपमान में नहीं फंसना चाहिए।

Image credits: facebook

अपमान से बचा लेता है विवेक

वह कहते हैं कि विवेक ऐसी महान ​शक्ति होती है, जो हमे किसी भी मान और अपमान से बचा लेती है। 

Image credits: facebook

कैसे जाग्रत होता है विवेक?

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सत्संग, शास्त्र स्वाध्याय, गुरुजनों के वचनों पर श्रद्धा और विश्वास करने से विवेक जाग्रत हो जाता है।

Image credits: Instagram

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है।hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: facebook

काम के जवाब:अगला जन्‍म 'सुअर-डॉग' न...गांठ बांध लो प्रेमानंद जी की बात

काम के जवाब: 20 मिनट के काम से चेहरे पर तेज, प्रेमानंद महाराज ने बताया

दुनिया की पहली CNG बाइक 95000 रुपये में लॉन्च, देगी 330 किमी का माइलेज

काम के जवाब: कैसे कंट्रोल करें गुस्सा? प्रेमानंद जी बताया धांसू तरीका