अब WhatsApp वीडियो कॉल में बात करेगा आपका अवतार, रोमांचक है न्यू फीचर
Hindi

अब WhatsApp वीडियो कॉल में बात करेगा आपका अवतार, रोमांचक है न्यू फीचर

Hindi

WhatsApp कॉलिंग को ले जाएगा अगले लेवल तक

अगर आप अक्सर WhatsApp पर कॉल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। WhatsApp कुछ नए और रोमांचक अपडेट लेकर आ रहा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मेटा प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहा ऑगमेंटेड रियलिटी

मेटा प्लेटफॉर्म पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) लेकर आ रहा है, जो ज्यादा इंटरैक्टिव और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देगा। इसमें आप अवतार का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अब वीडियो कॉलिंग होगी मजेदार

व्हाट्सएप के नए और आने वाले अपडेट पर नज़र रखने वाली साइट WAbetainfo से पता चलता है कि व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए AR फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

मिलेंगे कॉल इफेक्ट और फिल्टर

इसमें कई तरह के कॉल इफेक्ट और फिल्टर उपलब्ध होंगे। कॉल के दौरान यूजर मजेदार फिल्टर जोड़ सकेंगे या स्मूद कॉम्प्लेक्शन के लिए टच-अप टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

विजुअल एक्सपीरियंस को बनाएंगे मजेदार

ये फीचर विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाने और वीडियो चैट को और मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

बैकग्राउंड ब्लर का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp कॉल के दौरान बैकग्राउंड को एडिट करने की क्षमता भी डेवलप कर रहा है। यह ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए गेम-चेंजर है, जिससे आप अपने आस-पास के माहौल को कस्टमाइज कर सकेंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बैकग्राउंड को कर सकेंगे ब्लर

आप ध्यान भटकाने वाली चीजों को ब्लर कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा, जिससे प्रोफेशनल सेटिंग के लिए इसे सटीक बैकग्राउंड कंट्रोल मिलेगा।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अवतार का कर सकेंगे इस्तेमाल

यूजर्स को रियल-टाइम वीडियो फीड को अवतार से चेंज कर सकेंगे। यह आपको क्रिएटिव बनाएगा। अगर आप नहीं चाहेंगे तो सामने वाला आपको देख नहीं पाएगा, लेकिन अवतार उसके सामने होगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कब आएगा फीचर?

फिलहाल ये AR फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं। इसके अलावा हाल ही में आए अपडेट में Android के लिए नया कॉलिंग इंटरफ़ेस शामिल है, जिसमें स्लीक डिज़ाइन व बेहतर कॉल क्लैरिटी है।

 

 

Image credits: FREEPIK

कैसे और कहां बनवाएं BPL कार्ड? किसे मिलता है लाभ जानें

DU में PG कोर्सेस के लिए सीट अलाटमेंट 22 जून से- जाने पूरा प्रॉसेस

Budget 2024: नौकरीपेशा के लिए खुलेगा पिटारा! टैक्स में मिल सकती है छूट

घर बैठेंगे मिलेंगे 5,550 रुपए ! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल