Utility News
अगर आप अक्सर WhatsApp पर कॉल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। WhatsApp कुछ नए और रोमांचक अपडेट लेकर आ रहा है।
मेटा प्लेटफॉर्म पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) लेकर आ रहा है, जो ज्यादा इंटरैक्टिव और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देगा। इसमें आप अवतार का इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप के नए और आने वाले अपडेट पर नज़र रखने वाली साइट WAbetainfo से पता चलता है कि व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए AR फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
इसमें कई तरह के कॉल इफेक्ट और फिल्टर उपलब्ध होंगे। कॉल के दौरान यूजर मजेदार फिल्टर जोड़ सकेंगे या स्मूद कॉम्प्लेक्शन के लिए टच-अप टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये फीचर विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाने और वीडियो चैट को और मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
WhatsApp कॉल के दौरान बैकग्राउंड को एडिट करने की क्षमता भी डेवलप कर रहा है। यह ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए गेम-चेंजर है, जिससे आप अपने आस-पास के माहौल को कस्टमाइज कर सकेंगे।
आप ध्यान भटकाने वाली चीजों को ब्लर कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा, जिससे प्रोफेशनल सेटिंग के लिए इसे सटीक बैकग्राउंड कंट्रोल मिलेगा।
यूजर्स को रियल-टाइम वीडियो फीड को अवतार से चेंज कर सकेंगे। यह आपको क्रिएटिव बनाएगा। अगर आप नहीं चाहेंगे तो सामने वाला आपको देख नहीं पाएगा, लेकिन अवतार उसके सामने होगा।
फिलहाल ये AR फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं। इसके अलावा हाल ही में आए अपडेट में Android के लिए नया कॉलिंग इंटरफ़ेस शामिल है, जिसमें स्लीक डिज़ाइन व बेहतर कॉल क्लैरिटी है।