जीरो एकाउंट बैलेंस पर भी नहीं लगती पेनाल्टी, ये है RBI की गाइडलाइन
Hindi

जीरो एकाउंट बैलेंस पर भी नहीं लगती पेनाल्टी, ये है RBI की गाइडलाइन

मिनिमम बैलेंस मेंटेंन न रखने वाले पढ़े ये खबर
Hindi

मिनिमम बैलेंस मेंटेंन न रखने वाले पढ़े ये खबर

अगर आपने अपना बैंक एकाउंट बैलेंस मेंनटेन नहीं किया तो आपका एकाउंट माइनस में चला जाएगा। लेकिन ये माइनस की रकम का क्या होता है। क्या नियम है। इसके लिए RBI ने गाइडलाइन जारी कर रखी है। 

Image credits: Facebook
पेनाल्टी जमा करने से पहले पढृे पूरी खबर
Hindi

पेनाल्टी जमा करने से पहले पढृे पूरी खबर

मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने की वजह से एकाउंट माइनस में चला जाता है। इसकी वजह से बैंक अगर  ग्राहक से कहता है कि जो रकम माइनस में है, वो पेनाल्टी जमा करना अनिवार्य है।

Image credits: Facebook
RBI नहीं देता पेनाल्टी वसूली की इजाजत
Hindi

RBI नहीं देता पेनाल्टी वसूली की इजाजत

बैंक आपसे ये नहीं कह सकता है कि आपका जो माइनस वाला बैलेंस है। पहले आपको इसे चुकाना होगा, क्योकि RBI का नियम इसकी इजाजत नहीं देता है।
 

Image credits: Facebook
Hindi

क्या कहता है RBI?

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक आपके बैंक एकाउंट का बैलेंस माइनस में नहीं जा सकता है। इस हिसाब से आपको अपना एकाउंट बंद कराने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। 
 

Image credits: Facebook
Hindi

आप कर सकते हैं शिकायत

अगर कोई बैंक आपके खाते को माइनस में डालता है और खाता बंद करने के लिए माइनस बैलेंस चुकाने के लिए कहता है तो आप इसकी शिकायत RBI से कर सकते हैं।

 

Image credits: Facebook
Hindi

यहां कर सकते हैं कंप्लेन

इसके लिए आपको bankingombudsman.rbi.org.in पर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।  इसके अलावा RBI के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

 

 

Image credits: Facebook
Hindi

जांच के बार RBI कर सकता है बैंक पर कार्रवाई

कंप्लेन रजिस्टर्ड होने के बाद RBI जांच करेगा। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर बैंक पर कार्रवाई भी हो सकती है। साथ ही आपको कोई पैसा भी नहीं भरना पड़ेगा।

 

Image credits: Facebook

Speed Breaker Rules: गली में नहीं बन सकते स्पीड ब्रेकर, जानें नियम

पेट रहेगा Fit तो आप रहेंगे Hit: दिनचर्या में करें ये सुधार

Sukanya Samriddhi Yojana: अपने घर की लक्ष्मी को दें सुरक्षित भविष्य

Car Care Tip: गर्मी में करा ले ये 7 काम, नहीं तो कार करेगी परेशान