Utility News
UPSC एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए दिल्ली में 10 ऐसे सर्वश्रेष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट और उनकी फीस के बारे में बता रहे हैं, जहां IAS, IPS क्रैकर के रिकार्ड बनते हैं।
ये कोचिंग संस्थान दिल्ली में सबसे पुराने कोचिंग इंस्टीट्यूट में से एक है, जो स्पेशल IAS क्लासेज देता है। हाईएस्ट सेलेक्शन रेसियों की वजह से ये दिल्ली का नंबर वन है।
दृष्टि IAS UPSC एग्जाम के लिए ट्रेनिंग देने वाली बेहतरीन कोचिंग है। सिविल सेवा कोचिंग देश भर में एग्जाम के लिए जानी जाती है क्योंकि यहां हिंदी -अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती हैं।
वाजीराम और रवि IAS दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ IAS कोचिंग में से एक है, जिसे छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पा सकते हैं।
राउ के स्टडी बोर्ड ने बीते कुछ वर्षों में IAS एग्जाम की तैयारी के लिए कई लोगों को ट्रेंड किया है। उन्होंने विस्तृत सेलेबस की एक श्रृंखला तैयार की है, जिसमें सभी कोर्स शामिल हैं।
विज़न IAS विभिन्न चरणों में परिणाम देने वाला सर्वश्रेष्ठ IAS कोचिंग संस्थान है। कोचिंग संस्थान में छात्रों के लिए तैयारी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट सामग्री है।
नेक्स्ट IAS अपने कोचिंग दृष्टिकोण में 4 मुख्य स्तंभों के साथ सर्वश्रेष्ठ IAS कोचिंग संस्थानों में से एक है।
शंकर IAS अकादमी की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी और इसने देशभर में 1700 से ज़्यादा कैंडिडेटों को नौकरशाह बनने में सफलतापूर्वक मदद की है।
शुभ्रा रंजन IAS अकादमी फाउंडेशन कोर्स प्रीलिम्स और मेन कोर्स के साथ ही एकीकृत कोर्स भी प्रदान करती है। उनके पास विभिन्न विषयों में 25 साल का अनुभव है।
वाजीराव और रेड्डी आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट पिछले कई सालों से अनुभवी फैकल्टी के ज़रिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
1993 में शुरू हुई चाणक्य आईएएस अकादमी आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए व्यापक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है।