भारत में Telegram बैन हुआ तो जानिए इसके 5 बेहतरीन विकल्प
utility-news Aug 27 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Getty
Hindi
क्या भारत में टेलीग्राम बैन होगा?
Telegram के CEO पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत में ऐप की आड़ में क्रिमिनल एक्टिविटीज की जांच चल रही है। जांच नतीजों के बाद बैन पर फैसला लिया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
टेलीग्राम पर बैन क्यों?
जबरन वसूली और जुए जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के कारण, भारत सरकार टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगा सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
मैसेजिंग ऐप के 5 विकल्प
यदि भारत में टेलीग्राम पर बैन हो गया तो भी आप मैसेजिंग ऐप का मजा उठा पाएंगे। हम आपको ऐसे ही 5 बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
Signal
Signal, एन्ड-टू-एन्ड इंक्रिप्शन के साथ आपकी प्राइवेसी को बनाए रखता है। ओपन-सोर्स और सुरक्षित भी माना जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
WhatsApp
मेटा का WhatsApp, 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के साथ, एंड-टू-एन्ड इंक्रिप्शन और ग्रुप चैट्स के लिए जाना जाता है।
Image credits: wiki
Hindi
Mattermost
Mattermost, एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित टीम सहयोग प्रदान करता है। प्राइवेट चैट्स और फाइल शेयरिंग के लिए आदर्श। यह वर्कप्लेस के काम को आसान बनाता है।
Image credits: Google Play
Hindi
Microsoft Teams
Microsoft Teams, एक व्यापक सहयोग प्लेटफॉर्म, जो वीडियो कॉंफ्रेंसिंग और रियल-टाइम कोलैबोरेशन के लिए बेहतरीन मानी जाती है।
Image credits: Google Play
Hindi
Brosix
Brosix, व्यवसायों के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, जिसमें एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन और कई सहयोगात्मक टूल्स हैं।
Image credits: Google Play
Hindi
कौन सा विकल्प आपके लिए सही है?
भारत में टेलीग्राम के बैन होने पर, ये विकल्प आपके मेसेजिंग और अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।