Utility News
Telegram के CEO पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत में ऐप की आड़ में क्रिमिनल एक्टिविटीज की जांच चल रही है। जांच नतीजों के बाद बैन पर फैसला लिया जा सकता है।
जबरन वसूली और जुए जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के कारण, भारत सरकार टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगा सकती है।
यदि भारत में टेलीग्राम पर बैन हो गया तो भी आप मैसेजिंग ऐप का मजा उठा पाएंगे। हम आपको ऐसे ही 5 बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Signal, एन्ड-टू-एन्ड इंक्रिप्शन के साथ आपकी प्राइवेसी को बनाए रखता है। ओपन-सोर्स और सुरक्षित भी माना जाता है।
मेटा का WhatsApp, 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के साथ, एंड-टू-एन्ड इंक्रिप्शन और ग्रुप चैट्स के लिए जाना जाता है।
Mattermost, एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित टीम सहयोग प्रदान करता है। प्राइवेट चैट्स और फाइल शेयरिंग के लिए आदर्श। यह वर्कप्लेस के काम को आसान बनाता है।
Microsoft Teams, एक व्यापक सहयोग प्लेटफॉर्म, जो वीडियो कॉंफ्रेंसिंग और रियल-टाइम कोलैबोरेशन के लिए बेहतरीन मानी जाती है।
Brosix, व्यवसायों के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, जिसमें एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन और कई सहयोगात्मक टूल्स हैं।
भारत में टेलीग्राम के बैन होने पर, ये विकल्प आपके मेसेजिंग और अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।