Hindi

1 अगस्त से महंगे हो जाएंगे जूते, चप्पल, फिर होगा जबरदस्त फायदा

Hindi

आम आदमी की जेब में पड़ेगा ये असर

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के नए क्वालिटी स्टैंडर्ड से 1 अगस्त से जूते, चप्पल और सैंडल महंगे हो सकते हैं। जानें इन नए मानकों का असर और किस तरह यह आपकी जेब पर पड़ेगा।

Image credits: Utility News
Hindi

नए मानक पर बने जूते चप्पल होंगे ज्यादा टिकाऊ

BIS ने मार्केट में बिकने वाले सभी जूतों, चप्पल के लिए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड जारी किए हैं। नए मानकों के आधार पर बने जूते ज्यादा मजबूत और टिकाऊ ​​होंगे, लेकिन ज्यादा महंगे भी होंगे।

Image credits: Utility News
Hindi

BIS ने कहा रूल फॉलों न करने वालों पर होगी कार्रवाई

BIS ने साफ कर दिया है कि नए रूल का पालन नहीं करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकती है। इस नए नियम से छोटी कंपनियों को राहत मिली है।

 

 

Image credits: Utility News
Hindi

इनको रखा गया नए रूल से बाहर

50 करोड़ से कम टर्नओवर वाली कंपनियों को अभी इन मानकों से बाहर रखा गया है। पुराने स्टॉक वाले जूते भी इसके दायरे से बाहर हैं, लेकिन इनकी डिटेल BIS की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

Image credits: Utility News
Hindi

रेट बढ़ने की क्या है वजह?

नए रूल के मुताबिक जूता कंपनियों को अब BIS के दो नए मानकों IS 6721 व IS 10702 का पालन करना होगा। इस नए रूल से जूतों की कीमतों में बढ़ेंगे, क्योंकि कंपनियों की कास्ट बढ़ेगी।

Image credits: Utility News
Hindi

जूतों से जुड़ी 46 चीजों पर लागू होंगे BIS के नए नियम

1 अगस्त से जूतों से जुड़ी 46 चीजों पर BIS के नए नियम लागू होंगे। ब्यूरो ने लोगों को जानकारी देने के लिए इन नियमों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 

 

Image credits: Utility News
Hindi

जूते बनाने में यूज होने वाले मैटेरियल क्वालिटी की होगी जांच

नए रूल्स के अनुसार जूतों में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे रेक्सीन, इनसोल और लाइनिंग की जांच की जाएगी। जूते के बाहरी हिस्से की भी सख्ती से जांच की जाएगी।
 

Image credits: Utility News
Hindi

जूते ज्यादा मजबूत, टिकाऊ और आरामदायक होंगे

अच्छे मटीरियल के यूज से जूते की कास्ट बढ़ेगी। लेकिन ब्यूरो ने अभी तक यह नहीं बताया कि नए मानकों के लागू होने के बाद जूते कितने महंगे हो जाएंगे या इस बढ़ोतरी को कैसे कम किया जाएगा।

Image credits: Utility News
Hindi

BIS का क्या है रोल?

BIS वस्तुओं, प्रक्रियाओं, प्रणालियों और सर्विसेज के लिए अच्छे रूल बनाता और चेक करता है। सामान तय नियमों के मुताबिक बना है या नहीं और अच्छा है या नहीं, की भी चेकिंग करता है। 

 

Image credits: Utility News

अब सिर्फ इन लोगों को देना होगा इनकम टैक्स क्लीयरेंस सार्टिफिकेट

कौन हैं मनु भाकर: जिन्होंने ओलंपिक में रचा इतिहास, बनी स्टार निशानेबाज

अब QR कोड से भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, जानिए नई सुविधा और इसके फायदे

अब फ्लाईट्स में भी मिलेगा तेज इंटरनेट, जानें स्टारलिंक मिनी की खूबियां