UPI: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने निकाली शानदार तरकीब

Utility News

UPI: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने निकाली शानदार तरकीब

Image credits: iSTOCK
<p>NPCI ने UPI पेमेंट को सेक्योर करे के लिए नए रूल लागू किए हैं। अब पिन की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फेस रिकग्निशन से UPI पेमेंट की पुष्टि होगी, जिससे फ्रॉड केस रुकेंगे।<br />
 </p>

UPI के लिए NPCI ने बनाया है कौन सा रूल?

NPCI ने UPI पेमेंट को सेक्योर करे के लिए नए रूल लागू किए हैं। अब पिन की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फेस रिकग्निशन से UPI पेमेंट की पुष्टि होगी, जिससे फ्रॉड केस रुकेंगे।
 

Image credits: Twitter
<p>डिजिटल पेमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का यूज भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि साथ में UPI पेमेंट में फ्रॉड भी बढ़ रहा है।</p>

<p><br />
 </p>

देश में बढ़ रही है डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता

डिजिटल पेमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का यूज भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि साथ में UPI पेमेंट में फ्रॉड भी बढ़ रहा है।


 

Image credits: iSTOCK
<p>इन धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने और UPI ट्रांजेक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है।<br />
 </p>

NPCI ने क्यो उठाया ये कदम?

इन धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने और UPI ट्रांजेक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है।
 

Image credits: iSTOCK

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से होगी UPI पेमेंट की पुष्टि

NPCI ने घोषणा की है कि अब UPI पेमेंट की पुष्टि PIN के बजाय बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से होगी। मतलब UPI ट्रांजेक्शन को अब फिंगरप्रिंट स्कैनिंग या फेस रिकग्निशन से वेरिफाई किया जाएगा।

 

Image credits: iSTOCK

किन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है ये रूल

यूपीआई का यह कदम उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो अपनी बैंकिंग डिटेल्स या पिन की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं।
 

Image credits: Twitter

धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगेगी रोक

इस नए सिस्टम के लागू होने से केवल वही व्यक्ति ट्रांजेक्शन कर सकेगा, जिसका फिंगरप्रिंट या चेहरा पहले से सिस्टम में सेव होगा। इससे फ्रॉड पर काफी हद तक लगाम लगने की उम्मीद है।
 

Image credits: iSTOCK

स्मार्टफोन के मौजूदा फीचर्स का किया जाएगा यूज

इस नए सिस्टम के तहत स्मार्टफोन में पहले से मौजूद फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन फीचर्स का यूज किया जाएगा, जिससे UPI पेमेंट को और भी सुरक्षित और आसान बनाया जा सकेगा।

Image credits: Twitter

NPCI का क्या है उद्देश्य?

NPCI का उद्देश्य इस नए बदलाव के माध्यम से UPI पेमेंट को और भी सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है, जिससे यूजर्स के बीच विश्वास बढ़े और डिजिटल पेमेंट का दायरा और अधिक विस्तारित हो सके।

Image credits: Twitter

क्‍यों हुई थी टेलीग्राम ऐप की शुरूआत? जानें 5 खास बातें

भारत में Telegram बैन हुआ तो जानिए इसके 5 बेहतरीन विकल्प

ट्रैफिक चालान के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा कोर्ट, मौके पर ही होगा समाधान

भगवत प्राप्ति के लिए गुरु जरूरी या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया