क्‍यों हुई थी टेलीग्राम ऐप की शुरूआत? जानें 5 खास बातें

Utility News

क्‍यों हुई थी टेलीग्राम ऐप की शुरूआत? जानें 5 खास बातें

Image credits: Getty
<p>रूस के रहने वाले पावेल दुरोव और उनके भाई निकोलाई दुरोव ने टेलीग्राम की नींव रखी। 2013 में इसे शुरू किया। अब तक लोग इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके हैं।</p>

पावले दुरोव और उनके भाई का इनिशिएटिव

रूस के रहने वाले पावेल दुरोव और उनके भाई निकोलाई दुरोव ने टेलीग्राम की नींव रखी। 2013 में इसे शुरू किया। अब तक लोग इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके हैं।

Image credits: Getty
<p> टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव ने रूसी सिक्योरिटी एजेंसियों से बचने को टेलीग्राम की शुरूआत की थी। पहले एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सिस्टम के रूप में शुरू हुआ था।</p>

रूसी सुरक्षा एजेंसियों से बचने को लाएं टेलीग्राम

 टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव ने रूसी सिक्योरिटी एजेंसियों से बचने को टेलीग्राम की शुरूआत की थी। पहले एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सिस्टम के रूप में शुरू हुआ था।

Image credits: Getty
<p>पावेल ने दुबई में कम्पनी का हेडक्वार्टर बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी में वर्तमान में भी 50 से कम कर्मचारी हैं।</p>

50 से कम कर्मचारी

पावेल ने दुबई में कम्पनी का हेडक्वार्टर बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी में वर्तमान में भी 50 से कम कर्मचारी हैं।

Image credits: Getty

यूक्रेन-रूस वॉर में जेलेंस्की ने यूज किया टेलीग्राम

यूक्रेन-रूस वॉर में के बाद यूक्रेनी प्रेसीडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी टेलीग्राम का यूज किया। इसके जरिए उन्होंने देश को संबोधित किया था।

Image credits: Getty

ISIS का था पसंदीदा ऐप

रिपोर्ट्स बताते हैं कि 2015 के पेरिस हमलों के दौरान ISIS ने टेलीग्राम का यूज किया था। 

Image credits: Getty

प्रॉफिट नहीं, फिर भी चल रही कम्पनी

आपको जानकर हैरानी होगी कि कम्पनी 2020 तक प्रॉफिट में नहीं थी। फिर भी मैसेजिंग ऐप चलता रहा। 
 

Image credits: Getty

कंपनी बेचने से इंकार

रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीग्राम को खरीदने के लिए 25 हजार करोड़ तक की वैल्यूशन लगाई गई थी। पर पावले ने उसे बेचने से इंकार कर दिया।

Image credits: Getty

भारत में Telegram बैन हुआ तो जानिए इसके 5 बेहतरीन विकल्प

ट्रैफिक चालान के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा कोर्ट, मौके पर ही होगा समाधान

भगवत प्राप्ति के लिए गुरु जरूरी या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज: श्राद्ध के अलावा इन उपायों से भी पितृ होते हैं खुश