Utility News
भारत में YouTube Premium की Subscription Price की दरें बढ़ी हैं। उसमें 58 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। जिन प्लांस की कीमत बढ़ी है। उनमें स्टूडेंट, इंडीविजुअल और Family Plans हैं।
यूट्यूब Subscription जारी रखने के लिए भारतीय कस्टमर्स को अब नया प्राइज देना होगा। सब्सक्रिप्शन जारी रखने के लिए नयी दरों से सहमत होना जरूरी।
यदि आप यूट्यूब के नये प्राइस पर अपनी सहमति नहीं देते हैं तो यूट्यूब प्रीमियम की सुविधा कंपनी बंद कर सकती हैं।
YouTube प्रीमियम के मंथली स्टूडेंट प्लान में लगभग 12.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अब यह 79 रुपये की जगह 89 रुपये में मिलेगा।
इंडीविजुअल प्लान के मंथली सब्सक्रिप्शन में 15 प्रतिशत तक प्राइस बढ़ा है। यह प्लान 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये हुआ है।
Monthly Family Plan की कीमत 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है।
इंडीविजुअल मासिल, क्वार्टली और सालाना प्लांस की कीमत 159 रुपये, 459 रुपये और 1490 रुपये हो गई है, जो नए और मौजूदा सभी भारतीय कस्टमर्स पर लागू होंगे।