यूट्यूब का बड़ा फैसला: इंडियन यूजर्स को लगा तगड़ा झटका-जानें पूरी खबर
utility-news Aug 27 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Freepik
Hindi
58 फीसदी तक बढ़ी Subscription Price
भारत में YouTube Premium की Subscription Price की दरें बढ़ी हैं। उसमें 58 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। जिन प्लांस की कीमत बढ़ी है। उनमें स्टूडेंट, इंडीविजुअल और Family Plans हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
अब नये प्राइस पर Subscription
यूट्यूब Subscription जारी रखने के लिए भारतीय कस्टमर्स को अब नया प्राइज देना होगा। सब्सक्रिप्शन जारी रखने के लिए नयी दरों से सहमत होना जरूरी।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐसा नहीं करेंगे तो सब्सक्रिप्शन हो सकता है बंद
यदि आप यूट्यूब के नये प्राइस पर अपनी सहमति नहीं देते हैं तो यूट्यूब प्रीमियम की सुविधा कंपनी बंद कर सकती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Youtube Premium Plans अब क्या?
YouTube प्रीमियम के मंथली स्टूडेंट प्लान में लगभग 12.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अब यह 79 रुपये की जगह 89 रुपये में मिलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
यूट्यूब इंडीविजुअल प्लान की प्राइस क्या?
इंडीविजुअल प्लान के मंथली सब्सक्रिप्शन में 15 प्रतिशत तक प्राइस बढ़ा है। यह प्लान 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये हुआ है।
Image credits: Freepik
Hindi
Monthly Family Plan के बारे में जानिए
Monthly Family Plan की कीमत 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है।
Image credits: Getty
Hindi
इन प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी
इंडीविजुअल मासिल, क्वार्टली और सालाना प्लांस की कीमत 159 रुपये, 459 रुपये और 1490 रुपये हो गई है, जो नए और मौजूदा सभी भारतीय कस्टमर्स पर लागू होंगे।