Utility News
Central School Admission: KVS में एडमिशन शुरू हो गया है।अगर आपके मन में ये सवाल है कि अपने बच्चे के लिए KVS ही क्यों चुनना चाहिए? तो आइए हम इसके बेहतर होने के 10 कारण बताते हैं।
देश भर में 1254 केंद्रीय विद्यालय स्थापित हैं। हर राज्य में कई KV स्कूल खुले हैं। अगर किन्हीं कारणों वश आप शहर बदलते हैं तो आपकों बच्चे एडमीशन के लिए KV to KV transfer मिल जाएगा।
सभी KVS में एक समान पाठ्यक्रम लागू है। जो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फायदेमंद है। इसके करिकुलम देश के कई नेशनल एंट्रेंस एग्जाम्स से मेल खाते हैं।
KVS कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है। आज भी यहां पर एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है। ट्यूशन व अन्य मदों की भी फीस काफी कम है। ये कम बजट वाले अभिभावकों के लिए फायदेमंद है।
KVS में सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, खेलकूद और अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की सरकारी प्रतिस्पर्धाओं में KV स्टूडेंट्स को हिस्सा लेने का मौका मिलता है।
यहां पर देश के विभिन्न क्षेत्रों और पृष्ठभूमि के बच्चे पढ़ते हैं। इससे स्कूल में सीखने के लिए एक समृद्ध और समावेशी परिवेश बनता है। पर्सनालिटी और नॉलेज का दायरा बढ़ता है।
प्राइवेट स्कूलों की तरह ही KVS में खेल के मैदान, लाइब्रेरी और लैबोरेटरी जैसी आधुनिक सुविधाएं अच्छी तरह से बनाई और रखी जाती हैं।
KVS में आज भी नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है। अच्छे संस्कार और अनुशासन का ध्यान दिया जाता है। छात्रों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा दिया जाता है।
KVS में पढ़ाने वाले शिक्षकों का सेलेक्शन कई स्तर की परीक्षाओं के बाद होता है। ये परीक्षाएं नेशनल लेवल की होती हैं। इसलिए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है।
KVS Alumini Network काफी बड़ा है। यानी यहां से पढ़े बच्चे देश दुनिया के हर क्षेत्र में मिल जाएंगे। इससे आपके बच्चे को भविष्य में मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर मिल सकते हैं।
KVS की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। अगर भी अपने बच्चे का एडमीशन इस खबर को पढ़ने के बाद कराना चाहते हैं तो तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दें।