Utility News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिटेस्ट एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।
ऑफीसियल वेबसाइट के मुताबिक यदि कंप्लेन वास्तविक थीं, तो CUET UG 2024 के लिए दोबारा एग्जाम 15 से 19 जुलाई, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।
कैंडिडेट 9 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पर क्वेश्चन 200 रुपये का नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी।
NTA कैंडिडेटों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का ईवैल्यूएशन करेगा और यदि ऑब्जेक्शन वैलिड पाए जाते हैं, तो प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा।
केंद्रीय और अन्य पार्टीसिपेटिंग यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 379 स्थानों पर आयोजित किया गया था।
इस वर्ष NTA ने पहली बार हाइब्रिड प्रारूप में एग्जाम कराया था। सूत्रों के अनुसार प्रोविजन आंसर की मूलरूप से 30 जून को जारी होनी थी, लेकिन त्रुटि से बचने के लिए इसमें देरी की गई।
लेट एग्जाम देने वाले 9,68,201 छात्र परेशान थे। इस साल 6,60,311 महिला समेत 14,90,293 छात्रों ने CUET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। 261 यूनिवर्सिटीजCUET UG 2024 के स्कोर एक्सेप्ट करेंगे।