CUET-UG का रिटेस्ट 15-19 जुलाई से, केवल इन छात्रों को मिलेगा मौका
Hindi

CUET-UG का रिटेस्ट 15-19 जुलाई से, केवल इन छात्रों को मिलेगा मौका

NTA ने रिटेस्ट एग्जाम डेट्स किया जारी
Hindi

NTA ने रिटेस्ट एग्जाम डेट्स किया जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिटेस्ट एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।

Image credits: iSTOCK
इस डेट से दोबारा लिए जाएंगे रिटेस्ट
Hindi

इस डेट से दोबारा लिए जाएंगे रिटेस्ट

ऑफीसियल वेबसाइट के मुताबिक यदि कंप्लेन वास्तविक थीं, तो CUET UG 2024 के लिए दोबारा एग्जाम 15 से 19 जुलाई, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।

 

Image credits: iSTOCK
प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन की ये है लास्ट डेट
Hindi

प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन की ये है लास्ट डेट

कैंडिडेट 9 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पर क्वेश्चन 200 रुपये का नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

NTA ने कहा ऑब्जेक्शन वैलिड पाए जाने पर दोबारा करेंगे विचार

NTA कैंडिडेटों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का ईवैल्यूएशन करेगा और यदि ऑब्जेक्शन वैलिड पाए जाते हैं, तो प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब हुआ था इंट्रेंस एग्जाम

केंद्रीय और अन्य पार्टीसिपेटिंग यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 379 स्थानों पर आयोजित किया गया था।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस वजह से आंसर की जारी करने में की गई थी देरी

इस वर्ष NTA ने पहली बार हाइब्रिड प्रारूप में एग्जाम कराया था। सूत्रों के अनुसार प्रोविजन आंसर की मूलरूप से 30 जून को जारी होनी थी, लेकिन  त्रुटि से बचने के लिए इसमें देरी की गई।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

रिकार्ड इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

लेट एग्जाम देने वाले 9,68,201 छात्र परेशान थे। इस साल 6,60,311 महिला समेत 14,90,293 छात्रों ने CUET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। 261 यूनिवर्सिटीजCUET UG 2024 के स्कोर एक्सेप्ट करेंगे।

Image credits: iSTOCK

चिकन पाॅक्स हुआ, सिर्फ 1 नंबर से चूके, भाई खोया,और फिर रच दिया इतिहास

लेटेस्ट ऑफरः ये कंपनी फ्री में दे रही WiFi और राउटर, ऐसे करें अप्लाई

काम के जवाब: यदि अपमान हो रहा तो...प्रेमानंद महाराज ने बताया इसका मतलब

काम के जवाब:अगला जन्‍म 'सुअर-डॉग' न...गांठ बांध लो प्रेमानंद जी की बात