Utility News

चिकन पाॅक्स हुआ, सिर्फ 1 नंबर से चूके, भाई खोया,और फिर रच दिया इतिहास

Image credits: Instagram

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की कविता से ली प्रेरणा

'हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं...,'पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की इन पंक्तियों ने एक असफल युवा हो सफलता की पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया।  
 

Image credits: Instagram

असफलता से न डरे, न डिगे और छू ली बुलंदी

जी हां, आज हम उस शख्स की सक्सेज स्टोरी के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी असफलताओं और समस्याओं को ही अपनी सफलता की सीढ़ी बना ली और उस बुलंदी पर चढ़ गया, जिसका उसने सपना देखा था। 

Image credits: Instagram

UPSC एग्जाम में हासिल की ऑल इंडिया 54वीं रैक

UPSC एग्जाम में ऑल इंडिया 54वीं रैंक हासिल करने वाले IAS अर्पित गुप्ता के सक्सेज स्टोरी के पीछे किसके सपने थे, कितना संघर्ष था, फेल होने के दर्द का दौर कैसा था, आज सब कुछ जानेंगे।

Image credits: Instagram

फेल होने पर खुद को किया मोटिवेट

IAS अर्पित के संघर्षीय सफर की शुरुआत ही असफलता के साथ हुई थी।अक्सर जब लोग हार जाने पर अपनी किस्मत को कोसते लगते हैं, तब अर्पित ने अटल जी की कविता की पंक्तियों को हथियार बनाया। 

Image credits: Instagram

बचपन से थी IAS बनने की ललक

यूपी के रहने वाले IAS अर्पित के पिता रेलवे में थे। अर्पित ने CM सिटी गोरखपुर से पढ़ाई पूरी की। फिर IIT रुड़की से इंजीनियरिंग किया। फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट के तौर पर काम किया।

 

Image credits: Instagram

IAS बनने के लिए छोड़ दी थी अच्छी खासी नौकरी

अच्छी खासी नौकरी होने के बावजूद अर्पित गुप्ता के मन में सिविल सेवक बनने का सपना उफान ले रहा था। आखिरकार वो सितंबर 2019 में नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करने दिल्ली चले गए। 

 

Image credits: Instagram

वर्ष 2019 में शुरू की थी सिविल सर्विसेज की तैयारी

2020 में UPSC एग्जाम से ठीक पहले वो बीमार हो गए। फिर भी प्रीलिम्स निकाल लिया। मेन एग्जाम से पहले उन्हें चिकन पॉक्स हो गया। बुखार से तपते शरीर के साथ उन्होंने मेंस का एग्जाम दिया।

 

Image credits: Instagram

महज 1 नंबर से फेल होने पर खूब रोए थे अर्पित

मात्र 1 नंबर से फेल हो गए। इस असफलता पर वह खूब रोए, खुद पर नाराज भी हुए लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने को संभाला और दोबारा अपने लक्ष्य को भेदने की तैयारी में जुट गए।

Image credits: Instagram

दूसरे अटेम्ट में रच दिया इतिहास

अर्पित गुप्ता ने अपने दूसरे अटैम्ट की तैयारी कर रही रहे थे कि उनके चचेरे भाई की मौत हो गई, लेकिन वह डिगे नहीं। दुख को पीछे रखकर तैयारी जारी रखी। 

Image credits: Instagram

महज 24 साल की उम्र में बन गए IAS

आखिरकार महज 24 साल की उम्र में अर्पित गुप्ता ने UPSC 2021 के एग्जाम को दूसरे अटेम्ट में न केवल क्रैक किया बल्कि ऑल इंडिया 54वीं रैंक हासिल करके इतिहास रच दिया। 

Image credits: Instagram
Find Next One