किसी की मौत के बाद आधार-पैन का क्या करें? जानें सही प्रॉसेस
Hindi

किसी की मौत के बाद आधार-पैन का क्या करें? जानें सही प्रॉसेस

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का क्या करें?
Hindi

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का क्या करें?

यह सवाल हर किसी के मन में आता है। जानें मृत व्यक्ति के इन महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों का क्या करना चाहिए।

Image credits: Social media
पैन कार्ड: क्या करना चाहिए?
Hindi

पैन कार्ड: क्या करना चाहिए?

पैन कार्ड वह दस्तावेज़ है जिसका यूज टैक्स और फाइनेंशियल कामों के लिए किया जाता है। मृत्यु के बाद इसे रद्द करने की प्रक्रिया जरूरी है।

Image credits: Social media
पैन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया क्या?
Hindi

पैन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया क्या?

आयकर विभाग से संपर्क करें। आवेदन भरें और पैन कार्ड रद्द करवाने का आवेदन दें। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा करें।

Image credits: stockphoto
Hindi

क्यों जरूरी है पैन कार्ड सरेंडर करना?

इससे मृत व्यक्ति का पैन कार्ड किसी भी गलत उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं होगा और रिकॉर्ड्स सही रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

आधार कार्ड: क्या करें?

आधार कार्ड को रद्द करने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन इसे लॉक किया जा सकता है ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो।

Image credits: iSTOCK
Hindi

आधार कार्ड लॉक करने की प्रक्रिया क्या

www.uidai.gov.in पर 'माय आधार' सेक्शन के 'आधार सेवाएं' विकल्प पर क्लिक करें। 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' ऑप्शन आएगा, फिर उस पर क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

आधार लॉक के लिए इनपुट करें

मृत व्यक्ति का 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। OTP दर्ज करें जो रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। फिर बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करें।

Image credits: Social Media X
Hindi

क्यों जरूरी है आधार लॉक करना?

इससे मृत व्यक्ति का आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा और कोई भी व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

Image credits: Social Media X
Hindi

बचेंगे कानूनी पचड़ों से

मृत व्यक्ति के पैन और आधार कार्ड का सही तरीके से प्रबंध करने से कानूनी समस्याओं से बचा जा सकता है और दस्तावेज़ों का गलत उपयोग नहीं होगा।

Image credits: Social Media X

UPI से गलत खाते में पैसे गए? ये उपाय बचा सकते हैं नुकसान

इस देश में जमीन से लेकर बिजली-पानी तक फ्री, पर नहीं कर सकते ये काम

Premanand Maharaj:'लोग क्या कहेंगे?' का डर कैसे खत्म करें? 

महाकुंभ 2025: हाईटेक सुविधाओं से सजा, एप और गूगल असिस्टेंट करेंगे मदद