Utility News
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की तैयारी करने वालों के लिए Good News है। यहां कल यानि 22 जून 2024 से PG एडमीशन 2024-25 शुरू हो रहा है, जो 27 जून तक चलेगा।
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एडमिशन प्रोग्राम के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय 2024-25 एकेडमिक सेशन में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सीट अलाटमेंट के पहले राउंड का एनाउंसमेंट 22 जून से करेगा।
सीट अलाटमेंट के पहले राउंट का एनाउंसमेंट कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर शाम 5 बजे से शुरू होगा।
कैंडिडेटों को सीट अलॉटमेंट में 27 जून तक उनकी च्वाइस एक्सप्टेबल है। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की लास्ट डेट 28 जून शाम 4.59 बजे तक है।
सीट अलॉटमेंट का दूसरा राउंड 2 जुलाई 2024 से शुरू होगा और मिड-एंट्री विंडो 11 जुलाई 2024 से खुलेगी। तीसरा राउंड 16 जुलाई से शुरू होगा। पेमेंट की लास्ट 21 जुलाई है।
16 जुलाई से ही अतिरिक्त कोटे के तहत एडमीशन शुरू होंगे। वेकेंड सीटों की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय अन्य राउंड का एनाउंसमेंट कर सकता है।
DU 22 जून से B.Tech प्रोग्राम और BA,LLB (ऑनर्स) और BBA,LLB (ऑनर्स) के लिए सीट अलाटमेंट भी शुरू करेगा। इन कोर्सेज में एडमिशन का लास्ट राउंट 21 जुलाई को होगा।