// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

DU में PG कोर्सेस के लिए सीट अलाटमेंट 22 जून से- जाने पूरा प्रॉसेस

Image credits: FREEPIK

ये है लास्ट डेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की तैयारी करने वालों के लिए Good News है। यहां कल यानि 22 जून 2024 से PG एडमीशन 2024-25 शुरू हो रहा है, जो 27 जून तक चलेगा।

 

Image credits: FREEPIK

22 जून से शुरू होगा पहले राउंड का एनाउंसमेंट

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एडमिशन प्रोग्राम के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय 2024-25 एकेडमिक सेशन में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सीट अलाटमेंट के पहले राउंड का एनाउंसमेंट 22 जून से करेगा।

Image credits: FREEPIK

ये है टाइमिंग

सीट अलाटमेंट के पहले राउंट का एनाउंसमेंट कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर शाम 5 बजे से शुरू होगा।

Image credits: FREEPIK

पहले राउंड के लिए फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट

कैंडिडेटों को सीट अलॉटमेंट में 27 जून तक उनकी च्वाइस एक्सप्टेबल है। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की लास्ट डेट 28 जून शाम 4.59 बजे तक है।
 

Image credits: FREEPIK

सेकेंड और थर्ड राउंड सीट एलाटमेंट की डेट

सीट अलॉटमेंट का दूसरा राउंड 2 जुलाई 2024 से शुरू होगा और मिड-एंट्री विंडो 11 जुलाई 2024 से खुलेगी। तीसरा राउंड 16 जुलाई से शुरू होगा। पेमेंट की लास्ट 21 जुलाई है।
 

Image credits: FREEPIK

अतिरिक्त कोटे के लिए ये है एडमिशन डेट

16 जुलाई से ही अतिरिक्त कोटे के तहत एडमीशन शुरू होंगे। वेकेंड सीटों की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय अन्य राउंड का एनाउंसमेंट कर सकता है। 
 

Image credits: FREEPIK

इन कोर्सेस के लिए होगा सीट अलाटमेंट

DU 22 जून से B.Tech प्रोग्राम और BA,LLB (ऑनर्स) और BBA,LLB (ऑनर्स) के लिए सीट अलाटमेंट भी शुरू करेगा। इन कोर्सेज में एडमिशन का लास्ट राउंट 21 जुलाई को होगा। 

Image credits: FREEPIK
Find Next One